छत का टीन शेड हटाकर दो दुकानों से नकदी समेत हजारों का सामान चोरी





दुल्लहपुर। क्षेत्र स्थित कस्बे में गुरूवार की रात चोरों ने मोबाइल की दुकान का टीन शेड हटाकर अंदर से हजारों रूपयों की नकदी समेत दूसरी दुकान से हजारों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन दुकान पर पहुंचने पर पीड़ितों को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी। बाजार के तिराहे के पास स्टेशन रोड पर देवां गांव निवासी अनवर हुसैन की सिलाई की दुकान है। दूसरे दुकान में ऑनलाइन फार्म, मोबाइल व आभूषणों का काम होता है। रोज की तरह अनवर शाम को दुकान बंदकर घर चला गया। इस बीच देररात किसी समय चोर पेड़ के सहारे दुकान की टीनशेड पर चढ़े और शेड हटाकर बारी बारी दोनों दुकान खंगाल दिया। उन्होंने दुकानों में से 32 हजार रूपए नकदी समेत 3 थान सोने के आभूषण, लैपटॉप व दो मोबाइल उड़ा दिए। अगले दिन दुकान खोलने पहुंचा अनवर सामान बिखरा देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तत्काल थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। थाने पर तहरीर दे दी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डा. महेंद्र नाथ पांडेय को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने से खुश कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, उनके नेतृत्व 2014 से बड़ी जीत बताया
शहीद गोपाल के परिजनों को ढाढस बंधाने पहुंची क्षत्रिय महासभा, सरकार से मांग करते हुए दिया अल्टीमेटम >>