औड़िहार से चेन स्नेचिंग करने मरदह पहुंच गईं दो बहनें, रंगे हाथ धरायीं, दो को किया घायल





मरदह। थाना क्षेत्र के स्थानीय बस स्टैंड पर चैन स्केनिक से दो महिलाएं बाल-बाल बच गईं। उनके शोर मचाने पर दो युवतियों को दौड़ाकर आटो चालकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार कासिमाबाद थाना क्षेत्र जामापुर गांव निवासिनी मृजा देवी पत्नी रामाशंकर चौहान व भुखन्न देवी पत्नी रमाशंकर चौहान दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित रिश्तेदारी में बुधवार को शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वापसी के समय मरदह बस स्टैंड से कासिमाबाद के लिए आटो में बैठी ही थी कि तभी दो कि संख्या में पहुँची युवतियों ने मृजा देवी के गले से सोने की जंजीर व कान से बाली पर हाथ साफ कर भागने लगी। इसके बाद दोनों देवरान जेठान ने शोर मचाते हुए दोनों युवतियों को पकड़ लिया। खुद को पकड़ा देख दोनों युवतियों ने महिलाओं को लात घूसों से मारना शुरू कर दिया जिससे वह सड़क पर गिर गई। लोग कुछ समझ पाते कि तब तक दोनों वहाँ से भाग गई। कुछ देर बाद महिलाओं के शोर मचाने पर आटो चालकों ने दौड़ाकर दोनों महिला चेन स्नेचरों को पकड़ लिया। लेकिन इसके बाद भी एक युवती ने आटो मालिक भानुप्रताप सिंह को दांतो से काटते हुए फिर से भागने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवतियों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। इस बाबत हल्का इंचार्ज नागेश्वर तिवारी ने बताया कि पकड़ी गई दोनों चोरनियां सैदपुर के औंडिहार निवासिनी सीमा व मनीषा पुत्री बबलू हैं। ये सगी बहनें हैं। बताया कि पीड़ित मृृजा देवी की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। हो सकता है इनका गिरोह हो या इनका कोई और साथी क्षेत्र में हो।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ईद व जुमे की नमाज के लिए हुई शांति समिति की बैठक, किया गोवंश काटने से बचने की अपील
10 दिन बनने वाला था दूल्हा, लाश के रूप में आया परिजनों के सामने तो अचेत हो गई मां >>