ईद व जुमे की नमाज के लिए हुई शांति समिति की बैठक, किया गोवंश काटने से बचने की अपील





खानपुर। आगामी जुमे की अंतिम नमाज व ईद के पर्व को लेकर गुरूवार को थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह ने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने मौजूद हर धर्म के लोगों से अपील किया कि वो इस दौरान सौहार्द पूर्वक भाईचारे के साथ रहें। क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, मौलवी, आलम और प्रबुद्ध जनों को आपसी तालमेल बनाकर बगैर किसी अफवाह और विवाद के एक दूसरे के साथ खुशहाली से ईद का पर्व मनाने की अपील करते हुए गोवंश आदि के काटने और किसी उकसावे में आने से बचने को कहा। सभी मौलवियों से कहा कि अपने मस्जिदों में साफ सफाई और पानी की समुचित व्यवस्था रखें और रोजेदारों की हर संभव मदद करने की कोशिश करें। इसके पश्चात थानाध्यक्ष जितेंद्र दुबे को सभी मस्जिदों के साथ मुस्लिम बहुल इलाकों में सघन गश्ती दल का चक्रमण कराकर शांतिपूर्वक ईद सम्पन्न करने की हिदायत दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हत्या करने जा रहे 3 अंतर्राज्यीय अपराधी अवैध हथियारों संग चढ़े पुलिस के हत्थे
औड़िहार से चेन स्नेचिंग करने मरदह पहुंच गईं दो बहनें, रंगे हाथ धरायीं, दो को किया घायल >>