अवैध असलहे संग तिलकोत्सव में देख नाच देख रहा था बदमाश, पहुंचा सलाखों के पीछे





नंदगंज। स्थानीय पुलिस को सोमवार की रात बड़ी कामयाबी मिली जब असलहाधारी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अगले दिन उसे जेल भेज दिया। सोमवार की रात डायल 100 पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पचरासी गांव में एक बदमाश अवैध असलहा लेकर एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में मौजूद है और नृत्य देख रहा है। इसके बाद टीम ने तत्काल थाने पर सूचना दी। जिसके बाद थाने के एसआई मनोज सिंह दल बल संग देररात करीब 2 बजे मौके पर पहुंचे और हल्की मुठभेंड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा व एक अवैध रिवाल्वर समेत 3 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम रामजीत राम पुत्र बेचन निवासी पचरासी बताया। जिसके बाद उसे थाने लाकर अगले दिन संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया। टीम में कांस्टेबल पप्पू सोनकर, राकेश सोनकर, रोहित कुमार, धर्मेंद्र पांडेय आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकार की दुकान का दरवाजा व रोशनदान तोड़ हजारों की चोरी
झोपड़ी में लगी आग को बुझाने में आधा दर्जन झुलसे, बुधवार को आने वाली थी बारात >>