झोपड़ी में लगी आग को बुझाने में आधा दर्जन झुलसे, बुधवार को आने वाली थी बारात





देवकली। नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली गांव में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग जाने के चलते हजारों का सामान राख हो गया। जब तो ग्रामीण आग पर काबू पाते तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप लेकर सब कुछ स्वाहा कर दिया था। वहीं आग बुझाने के चक्कर में कुछ लोग भी झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवकली निवासिनी मिथिलेशा पासवान अपने पति स्व. नंदलाल पासवान की मौत के बाद परिवार संग झोपड़ी में रहती है और किसी तरह उनका पेट पालती है। बुधवार को उसके बड़े भाई की बेटी की शादी के लिए बारात आने वाली थी जिसके लिए रिश्तेदार आदि लोग वहां आए थे। इस बीच मंगलवार की सुबह किसी तरह से उसकी रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग देख वो शोर मचाते हुए सभी को लेकर बाहर की तरफ भागी। इसके बाद रिश्तेदार व अन्य ग्रामीण आग बुझाने लगे लेकिन तेज हवाओं के चलते मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर सब कुछ लीलना शुरू कर दिया। जिसके चलते उसमें रखा बिस्तर, अनाज, कपड़े, रिश्तेदारों के सामान व नकदी समेत हजारों के सामान जलकर राख हो गए। वहीं आग बुझाने के चक्कर में रिश्तेदार संजय पासवान, अजय पासवान, सोना पासवान, सतीश पासवान, अप्पू गंभीर रूप से झुलस गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि आग को ग्रामीणों ने फैलने से रोक लिया अन्यथा अगल बगल की झोपड़ियां भी जद में आ सकती थीं। अगलगी के चलते पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया जिससे विवाह की खुशी गम में तब्दील हो गई। घटना की सूचना पुलिस के साथ ही उपजिलाधिकारी को भी दे दी गई है। आग कैसे लगी इसका कारण नहीं पता लग सका। वहीं लोगों का अनुमान है कि संभवतः किसी रिश्तेदार ने बीड़ी आदि पीकर वहां फेंक दी होगी जिसके चलते आग लग गई होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध असलहे संग तिलकोत्सव में देख नाच देख रहा था बदमाश, पहुंचा सलाखों के पीछे
सूदखोरों की राजधानी बन चुका है सिधौना, रातों रात अमीर होने के लालच में युवाओं का हो रहा तेजी से झुकाव >>