शार्टसर्किट के बाद टूटकर चारागाह पर गिरा तार, धू-धूकर लगी आग





खानपुर। थाना क्षेत्र के बहेरी में रविवार की देर रात तार टूटकर गिरने से नीचे मौजूद खाली खेतों व पशु चारागाह में आग लग गई। जिसके चलते दर्जनों हरे पेड़ जलकर राख हो गए। रविवार की रात आठ बजे से ही बहेरी और रजहती गांव के बीच ट्रांसफॉर्मर में शार्टसर्किट के चलते चिंगारी निकल रही थी। इस बीच देररात बिहारीगंज-चंदवक मार्ग पर बिजली के तार तेज आवाज संग टूटकर खेतों में गिर गए। जिसके चलते वहां मौजूद पेड़ों में आग लग गई। वहीं स्थित पशु चारागाह भी आग लगी तो मवेशी वहां से भाग खड़े हुए। संयोग अच्छा था कि कुछ दिनों पूर्व ही फसलें काट ली गई थीं जिससे नुकसान ज्यादा नहीं हुआ। वहीं धू-धूकर आग जलती देख पहुंचे ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन विकराल रूप देख वो पीछे हट गए। इसके बाद विभाग में फोन कर आपूर्ति बाधित कराई तब जाकर आग पर काबू पाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकार सो गया तो निरंकुश हो जाएंगे सत्ताधारी, सनसनी फैलाने की बजाय खबर में हो स्पष्टता - एसडीएम
नहीं रूक रही पत्रकारों संग हिंसक घटनाएं, खबर कवरेज के दौरान पत्रकार संग मारपीट >>