पत्रकार सो गया तो निरंकुश हो जाएंगे सत्ताधारी, सनसनी फैलाने की बजाय खबर में हो स्पष्टता - एसडीएम





सैदपुर। नगर स्थित बीआरसी सभागार में सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि को ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश मिश्र ने मां वाग्देवी व स्व. लाल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। कहा कि आज के समय में पत्रकारिता काफी हद तक आसान हो गई है। पहले के पत्रकारिता के दौरान ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को जिस तरह का संघर्ष करना पड़ता था वो बेहद कठिन था। उपजिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार का कर्तव्य होता है कि वो समस्याओं को प्रकाशित करे जिससे प्रशासन उन्हें दूर कर सके। कहा कि अगर पत्रकार अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करेगा तो देश की सत्ता व उससे जुड़े लोग निरंकुश हो जाएंगे। कहा कि जिस तरह से आज हर क्षेत्र में कुछ न कुछ गरिमा का दोहन हुआ है उसी तरह से पत्रकारिता के क्षेत्र में भी ह्आस हुआ है। अपील किया कि पत्रकार अपनी खबरों को सनसनीखेज बनाने के चक्कर में समाज को उन्मादित न कर दें। संजय सिंह ने कहा कि पत्रकार भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और अगर वो सो गया तो देश संकट में पड़ जाएगा। कहा कि आज के समय में पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। भारत में एक पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या हो जाती है लेकिन प्रशासन चुप रहता है। उन्होंने मौजूद उपजिलाधिकारी से मांग किया कि पत्रकारों के बैठने के लिए एक स्थाई ठिकाने की व्यवस्था की जाए। अधिवक्ता अवनीश चौबे ने कहा कि हिक्की गजट में पत्रकारों से अपील की गई थी कि वो सभी के लिए और निष्पक्ष पत्रकारिता करें। समाज के प्रहरी बनकर अपनी खबरों से समाज की रक्षा करना ही एक सच्चे पत्रकार का कर्तव्य है। इसके पश्चात मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुलाब राय, रामअवतार यादव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पांडेय, दरोगा पांडेय, प्रहलाददास जायसवाल, कमल किशोर, रविंद्र श्रीवास्तव, अमित सहाय, डा. एके राय, सत्येंद्र नाथ शुक्ला, संजय यादव, देवेंद्र जायसवाल, बिंदेश्वरी सिंह, सूर्यकांत मिश्र आदि मौजूद थे। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय व संचालन महामंत्री श्रीवर पांडेय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< झोपड़ी में लगी आग में झुलस मरी मासूम बेटी, किसी के द्वारा आग लगाने की आशंका
शार्टसर्किट के बाद टूटकर चारागाह पर गिरा तार, धू-धूकर लगी आग >>