‘हैलो! हैलो! प्रधानमंत्री योजना के तहत आपको मिलेगा 5 लाख का लोन’, कहकर उड़ाए 20 हजार





सैदपुर। साबइर हैकरों ने ठगी का नया प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री योजना के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 20 हजार रूपए ठग लिए। उनके द्वारा रूपए की और मांग करने पर उसे शक हुआ और वो थाने पहुंचा। हालांकि उसने तहरीर नहीं दी। क्षेत्र के औड़िहार निवासी रवि कुमार के मोबाइल पर दो दिनों पूर्व एक कंपनी के नंबर से मैसेज आया जिसमें लिखा हुआ था प्रधानमंत्री योजना के तहत 48 घंटों में 1 प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जा रहा है। उसमें चंदन मिश्र के नाम से एक नंबर 8901170369 भी दिया गया था। इसके बाद रवि के मोबाइल पर फोन भी आया और उसने खुद को पीएम योजना से संबद्ध खुद को महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से बताते हुए कहा कि वो 5 लाख रूपए तक का लोन दे सकते हैं। जिसके लिए उसने चंदन से उसका आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल समेत अन्य कई दस्तावेज मांगे। दस्तावेज भेजने के बाद ठगों ने उनसे एक खाता नंबर देकर उसमें 1500, 9200 व 8170 रूपए के रूप में तीन बार में कुल 18 हजार 870 रूपए मंगवा लिए। जिसके बाद रवि के व्हाट्सएप पर महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के नाम से 5 लाख का लोन मंजूर किए जाने का हूबहू एक प्रमाण पत्र भेज दिया और उसका प्रिंटआउट निकलवाकर उस पर उसके हस्ताक्षर कराकर फिर से व्हाट्सअप पर मंगवा लिया। इसके बाद उसके नंबर पर दूसरे नंबर से फोन आया और उन्होंने 5 लाख के लोन के 3 प्रतिशत कमीशन के रूप में 15 हजार रूपयों की पुनः मांग की तो रवि का दिमाग खटका। उसने रूपए देने से मना किया तो उन्होंने रूपए भेजने का दबाव दिया। इसके बाद रवि थाने पहुंचे और उन्होंने शिकायत की। इसके बाद उन्होंने बताया कि वो शिकायत के लिए गाजीपुर साइबर सेल जाएंगे। हैरत की बात ये है कि ठगों ने उस फर्जी प्रमाणपत्र पर जिस तरह के मुहर लगाए थे उससे वो बिल्कुल असली प्रतीत हो रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रचंड जीत के बावजूद 2017 की तरह 2019 में भी जश्न नहीं मना सके भाजपा व गठबंधन के लोग
चोरी के मामले में 4 के खिलाफ नामजद मुकदमा, मौके पर बाइक छोड़ गए थे चोर >>