बाजे गाजे के साथ निकली साईं बाबा की पालकी





नंदगंज। स्टेशन चौराहा स्थित शिव साईं मंदिर से गाजे-बाजे के साथ पालकी शोभयात्रा निकाली गई। साईं भक्त बाबा के जयकारे लगाते, पताका लिए और डीजे व बैण्डबाजे की धुन पर झूमते चल रहे थे। बाबा की झांकी के दर्शन करने के लिए भक्त उत्साहित दिखे। मंदिर में पूजन व आरती के बाद शोभायात्रा निकाली गई। फूलों से सुसज्जित पालकी पर साईं बाबा की प्रतिमा रखी गई थी। शोभायात्रा पश्चिमी रेलवे क्रासिंग, पारस गली, द्वारिका गली, चोचकपुर मोड़, सौरम मोड़ तथा शादियाबाद मोड़ होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। भक्तों ने मार्ग में पुष्पवर्षा व आरती कर प्रसाद वितरित किया। पूजन के बाद भंडारा देर शाम तक चला। शाम का भजन संध्या का आयोजन हुआ। राजकुमार कुशवाहा और चंदन गुप्ता ने भजनों से बाबा की महिमा का गुणगान किया। शोभायात्रा में मयंक, किशन, अमन, रजनीकांत, राकेश उपाध्याय, अखिलेश, राहुल, मनोज, मुन्ना चंदन, विक्की आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिया की रेलिंग तोड़ सूखी नहर में गिरा नशे में धुत भट्ठा कर्मी, मौत के बाद कोहराम
अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 घायल, 4 गंभीर >>