पुलिया की रेलिंग तोड़ सूखी नहर में गिरा नशे में धुत भट्ठा कर्मी, मौत के बाद कोहराम





खानपुर। थानाक्षेत्र के पोखरामोड़ से उचौरी जाने वाले मार्ग पर बुधवार की शाम करीब 7 बजे नशे में धुत मजदूर नहर की रेलिंग तोड़ सूखी नहर में जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन शव को साथ लेकर चले गए। थाना क्षेत्र निवासी राजू खान 45 सादात में ईंट भट्ठे पर काम करता था। बुधवार की शाम को वो काम खत्म कर बाइक से घर आ रहा था और उसने छक कर शराब भी पी थी। अभी वो उचौरी मार्ग पर था कि अचानक शारदा सहायक नहर के पुलिया पर गाड़ी चढ़ते ही लड़खड़ा गयी और रफ्तार तेज होने के चलते बाइक पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे दस फीट गहरी सूखी नहर में जा गिरी। बाइक सहित युवक को नहर में गिरता देख लोगो की भीड़ लग गयी। लेकिन जब तक लोग उसके पास पहुंचते और युवक को बाहर निकलते, उसकी मौत हो चुकी थी। युवक नशे की हालत में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था।सर में गहरी चोट लगने से हुई मौत के बाद घरवाले पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को लेकर अपने घर चले गए। उनका बिलखना देख हर कोई मर्माहत हो जा रहा था



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नियमित टीकाकरण को ऐसे अमली जामा पहनाएगा स्वास्थ्य विभाग, बनाई कार्य योजना
बाजे गाजे के साथ निकली साईं बाबा की पालकी >>