बाइक सवार को बचाने में खाई में पलटी हिंयुवा जिलाध्यक्ष की कार, मासूम की मौत, पूरा परिवार घायल





नंदगंज। करंडा थानाक्षेत्र के चहारनपुर के पास मंगलवार को बच्चों के इलाज के लिए परिवार संग वाराणसी जाते समय बाइक सवार को बचाने में हिंदु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिससे जिलाध्यक्ष व उनक पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं उसमें सवार उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के जिला जिला अस्पताल ले जाया गया। हिंदु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित सिंह 35 निवासी बवेरी मंगलवार की दोपहर अपने दोनों बेटों सोम व राज के इलाज के लिए बेटों के अलावा अपनी पत्नी रीमा सिंह 34 व बेटी ऋचा उर्फ अर्पिता सिंह 10 को लेकर वाराणसी जा रहे थे। कार उनका चालक डब्बू चला रहा था। अभी वो अभी वो मैनपुर से कुछ ही दूर चहारनपुर चट्टी के पास पहुंचे थे कि अचानक उनकी कार के सामने बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने में कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई और ऋचा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर जुटे लोगों ने जिलाध्यक्ष समेत अन्य घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। संयोग अच्छा था कि दोनों भाई बाल बाल बच गए। वहीं दो भाईयों की इकलौती लाडली बहन ऋचा की मौत की जानकारी परिजनों को होते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। उनकी मौत की जानकारी होने के बाद पूरे जिले के हियुमो के कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट किया। वहीं अस्पताल में भी उनका हाल जानने के लिए काफी भीड़ लग गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तंबाकू निषेध पखवारे के तहत सीएमओ ने लोगों को दिलाई नशामुक्ति की शपथ
जल है तो कल है, आज नहीं चेते तो कल चेतने लायक नहीं बचेंगे - बुद्धिजीवी मंच >>