तपती धूप में घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचे हार्दिक पटेल, आयोजकों ने लगाया जिला प्रशासन पर आरोप





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार में शुक्रवार को आयोजित कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल की जनसभा में घंटों इंतजार के बाद भी पटेल वहां नहीं पहुंचे तो आयोजकों हताश हो गए। आखिरकार सुबह से वहां सुरक्षा के लिए तैनात कई थानों के पुलिसकर्मी भी उन्हें कोसते हुए चले गए। क्षेत्र के औड़िहार स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को हार्दिक पटेल की जअपा-कांग्रेस प्रत्याशी अजीत प्रताप कुशवाहा के समर्थन में जनसभा आयोजित थी। वहां सुरक्षा के लिए सुबह से ही कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात हो गई थी। दोपहर तक लोगों ने पटेल का इंतजार किया लेकिन वो नहीं आए जिसके बाद स्थानीय नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री को मुख्य अतिथि बनाकर उनसे सभा संबोधित कराई। कांग्रेस प्रत्याशी अजीत कुशवाहा ने जिला प्रशासन पर समय कम देने का आरोप लगाया। कहा कि हमने सुबह 10 बजे पटेल के हेलीकॉप्टर के उतरने की अनुमति मांगी थी लेकिन जिला प्रशासन ने काफी देर बाद अनुमति दी। 3 घंटे में हैलीपैड न बन पाने के कारण वो नहीं आ सके। बहरहाल सुबह से ही वहां मौजूद जनता समेत कई थानों से आए पुलिसकर्मी भी भलाबुरा कहते चले गए। हैरत की बात ये रही कि पुलिसकर्मी भी ये कहते सुने गए कि वहां जनता की भीड़ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंतिम चरण के अंतिम दिन सुभाष पासी ने दी अफजाल अंसारी को संजीवनी, रोड शो कर दिखाई ताकत
मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव ने घर घर जाकर लोगों से मांगे पिता के लिए वोट >>