अंतिम चरण के अंतिम दिन सुभाष पासी ने दी अफजाल अंसारी को संजीवनी, रोड शो कर दिखाई ताकत





सैदपुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम 5 बजे से खत्म हो गया। इस दौरान हर पार्टियों ने अंतिम दिन अपना पूरा जोर लगा दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी ने प्रचार के अंतिम बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के लिए सैदपुर में संजीवनी की तरह काम किया और अफजाल अंसारी की बेटी व अपनी पत्नी रीना सुभाष पासी संग पूरे क्षेत्र में वृहद रोड शो के साथ बाइक जुलूस निकाल दिया। कार्यालय पर प्रत्याशी की पुत्री नूरिया अंसारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यालय के बाहर नारियल फोड़कर उन्होंने पहले बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में रोड शो निकाला। रोड शो में नूरिया अंसारी समेत विधायक सुभाष पासी व रीना पासी जनता का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। कार्यालय से शुरू होकर जुलूस नगर का भ्रमण करते हुए देवचंदपुर गांव में घूमे और फिर रामपुर मांझा पहुंचे। वहां से पहाड़पुर, देवकली, डिहियां होते हुए भितरी, धुआर्जुन, डहन, हसनपुर, डगरा, उचौरी, सिधौना, औड़िहार होते हुए पुनः कार्यालय पर आकर समाप्त हो गया। इस दौरान रोड शो में भारी मात्रा में बाइक सवार रहे। इस मौके पर युवा शक्ति संघ अध्यक्ष सुनील यादव, सभासद सुनील यादव, आशु दुबे, उमर अंसारी, पप्पू यादव, कमलेश सोनकर आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बस के रौंदने से भांजे के बाद घायल मामा ने भी तोड़ा दम, परिजनों में कोहराम
तपती धूप में घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचे हार्दिक पटेल, आयोजकों ने लगाया जिला प्रशासन पर आरोप >>