लोगों को भयमुक्त करने के लिए अर्धसैनिक बलों ने किया रूटमार्च





सैदपुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अब गिनती के दिन बचे हैं। 19 मई को होने वाले चुनावों में लोगों को भयमुक्त करने के लिए सैदपुर में मोर्चा संभाल चुकी अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने मंगलवार को पुलिस टीम के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान कोतवाली से शुरू होकर टुकड़ी रूट मार्च करते हुए दादा साहब रोड, पश्चिम बाजार से मुख्य चौराहा से होते हुए मुख्य बाजार, राजमार्ग 29 से तहसील होते हुए पुनः कोतवाली पर जाकर समाप्त हो गई। इस दौरान वो लोगों से भयमुक्त रहने की अपील कर रहे थे। चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई डराने अथवा धमकाने की कोशिश करता है, अपने मनपसंद व्यक्ति को वोट डालने के लिए दबाव देता है तो इसकी शिकायत करें। इस दौरान कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फर्जी आईडी पर टिकट निकालकर रेलवे को चूना लगाने वाला गिरोह चढ़ा हत्थे, लाखों के टिकट बरामद
नहर से गाड़ी निकालने के चक्कर में चली गई मजदूर की जान >>