अपने आप में सबसे बड़ा और सम्पूर्ण शब्द होता है दुनिया का सबसे छोटा शब्द ‘मां’, मदर्स डे पर बच्चों ने की मां की चरणवंदना





खानपुर। क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल स्कूल में सोमवार को मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अभिभावकों संग आए बच्चों ने अपनी मातृजनों का चरणवन्दन कर उनकी आरती उतारी। संस्थापिका राधिका देवी ने कहा कि आज के समय के कान्वेंट कल्चर में अभिभावक औऱ गुरुओं की बच्चों के सामने गिरती जा रही साख को पुनः जीवंत करने के लिए इस तरह के आयोजन आवश्यक हो गए हैं। कहा कि इस संसार मे मां से छोटा कोई शब्द नही होता लेकिन ये सबसे छोटा शब्द ही ब्रह्मांड का सबसे बड़ा और अपने आप में सम्पूर्ण शब्द है। सृष्टि के सबसे खूबसूरत रिश्ते के लिए हमें बच्चों में मां के प्रति सम्मान जगाना है। इसके अलावा हमें जन्मदायिनी के साथ भारत माता, धरती और गंगा मां के सम्मान करने भावना भी बच्चों में डालनी आवश्यक है। बताया कि रविवार को स्कूल बंद होने के कारण सोमवार को इसका आयोजन किया गया। इसके पश्चात उन्होंने ‘‘मां क्विज कंपटीशन’’ में भी भाग लिया। जिसमें सभी माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूनम यादव, संध्या सिंह, प्रबंधक डॉ नीरज यादव, अफजाल अंसारी, अनिल कुमार, परवेज बानो, मिथिलेश, अर्चना देवी, कुसुम लता आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘भारत समेत 28 देशों में अंतिम सांस तक मानवता का संदेश बांटते रहे बाबा हरदेव सिंह’
तीखे मोड़ पर पोल को तोड़ते हुए पलटा टैंकर, कोई हताहत नहीं >>