‘भारत समेत 28 देशों में अंतिम सांस तक मानवता का संदेश बांटते रहे बाबा हरदेव सिंह’





सैदपुर। क्षेत्र के हसनपुर डगरा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर सोमवार को बाबा हरदेव सिंह महाराज की तीसरी पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनी। इस दौरान जौनपुर से आए महात्मा बाबूलाल ने कहा कि बाबा जी ने अपने जीवन काल के 36 वर्षों में देश के साथ ही अन्य 28 देशों में भी मानवता का संदेश दिया। संत निरंकारी से जुड़कर 28 देशों के लोगों ने आध्यात्म का अनमोल ज्ञान प्राप्त कर अपने जीवन का कल्याण किया। बाबा जी अपने जीवन के अंतिम क्षण तक लोगों को मानवता का संदेश देते रहे। कहा कि गुरू के उस कर्ज से हम कभी मुक्त नहीं हो सकते। उनकी पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सम्पूर्ण हरदेव वाणी से किया गया। इस दौरान लंगर व प्रसाद की भी व्यवस्था रही। इस मौके पर संत इंद्रदेव, प्रहलाद, जन्मेजय, रामहरि, हाकिम, कपिल देव, श्रवण, ऋषिकेश, चिंतामणि, शीला, सुभाष, रमेश बरनवाल आदि मौजूद थे। संचालन मुंबई से आए धर्मराज ने किया। आभार ब्रांच प्रमुख फौजदार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रफ्तार का कहर : राशन लेने जा रही किशोरी को ट्रैक्टर ने रौंदा, दर्दनाक मौत
अपने आप में सबसे बड़ा और सम्पूर्ण शब्द होता है दुनिया का सबसे छोटा शब्द ‘मां’, मदर्स डे पर बच्चों ने की मां की चरणवंदना >>