गेटमैन की सक्रियता से बचा ट्रेन हादसा, 4 घंटों तक कॉशन पर गुजारी गई ट्रेनें





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना बाजार में शुक्रवार को तिराहे पर बने गड्ढे में गिरने से मिट्टी लदे ओवरलोड ट्रक का गुल्ला टूट गया। जिससे ट्रक घसीटते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुचंकर बंद हो गयी। इसके बाद ट्रेन के आने का समय देख गेटमैन के हाथ पांव फूल गए। सूचना देकर उसने किसी तरह से ट्रेन रूकवाया। करीब 4 घंटे तक ट्रेनों को कॉशन के जरिए पार कराया गया। राजमार्ग 29 से मेहनाजपुर को जोड़ने वाली सड़क पर सिधौना बाजार में वाहनों अचानक घूम जाने के चलते सड़क में करीब दो फीट का गहरा गड्ढा बन गया है जिसमें आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल होते रहते हैं वहीं कार सवार भी गाहे बगाहे इसका शिकार हो जाते हैं। गाड़ियों के पलटने का भी खतरा हमेशा बना रहता है। इस बाबत बाजारवासियों ने सड़क निर्माण की कार्यदायी कंपनी पीएनसी के अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने अनुसना कर दिया। शुक्रवार को सिधौना बाजार में ओवरलोड मिट्टी लादकर ट्रक घुसा और गड्ढे का शिकार होकर रेलवे ट्रैक पर जाकर बंद हो गया। ट्रेन का सिग्नल मिलने पर गेटमैन तिलकधारी ने तत्काल औड़िहार जंक्शन पर सूचना दी। जिसके बाद पहुंचे औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने मोर्चा संभाला और वहां से ट्रैफिक साफ कराते हुए किसी तरह से ट्रक को पटरी के किनारे लगवाया। इसके बाद 4 घंटों तक आने वाली ट्रेनों को कॉशन के जरिए गुजारा गया। बीच सड़क ट्रक फंसने से लगे जाम के चलते इस भीषण धूप में फंसे राहगीर व बच्चे बिलबिला उठे। घटना के बाद गेटमैन की तहरीर पर आरपीएफ ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मामूली बात पर नशेड़ी ने धारदार हथियार से किया युवक पर जानलेवा हमला
आकांक्षा ने बढ़ाया गाजीपुर का मान, यूपी की गर्ल्स यूथ बास्केटबॉल टीम की बनी कप्तान, पहला मैच कोयंबटूर में >>