नेहरू, इंदिरा, राजीव के बाद अब राहुल लगा रहे गरीबी हटाओ, देश बचाओ का नारा, 55 सालों के अखंड शासन के बाद और कितना समय चाहिए कांग्रेस को - राजनाथ सिंह





सैदपुर। केंद्रीय मंत्री व गाजीपुर लोकसभा के प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में गुरूवार को भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्हें अपने बीच देख लोगों के हुंकार पर उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा कि ‘अब हम बोलीं? कहा कि एह बार अईसन ओट ठोंक दा जा, अईसन करा जा कि जेतना निर्वाचन क्षेत्र हउअन ओकर रिकार्ड तोड़ दा।’ उन्होंने अपना भाषण मनोज सिन्हा को ताकतवर बताते हुए शुरू की। कहा कि कहा कि यहां जनता ने मन बना लिया है, पिछले बार तो थोड़ी दुविधा थी लेकिन इस बार 5 वर्षों तक मनोज जी का काम देखने के बाद उन्होंने मन बना लिया है। कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में अब तक जितना काम किसी ने नहीं किया होगा उतना मनोज सिन्हा ने किया है। कहा कि आप तो सांसद के रूप में उनके काम देख रहे हैं लेकिन दिल्ली में सरकार के मंत्री के रूप में मैंने उन्हें गौर से देखा है। कभी कभी मोदी जी से इनके बारे में चर्चा होती है। कहा कि भारत के जिन दो चार मंत्रियों का नाम प्रधानमंत्री मोदी जी के जेहन में रहता है उनमें से एक मनोज सिन्हा जी का भी नाम है। कहा कि गाजीपुर में मनोज सिन्हा ने कड़ी टक्कर होने के बावजूद बेहद सौम्यता व शालीनता के साथ काम किया। मनोज सिन्हा द्वारा संबोधन के दौरान बेहद छोटी सी बात पर गौर कर उस पर गृहमंत्री ने कहा कि वो कभी किसी को जलील करने की सोचना तो दूर कोशिश भी नहीं की होगी। कहा कि जिलाध्यक्ष इनसे उम्र में छोटे होंगे इसके बावजूद इन्होंने उन्हें आदरणीय कहकर बुलाया। कहा कि जब तक लोगों ने मन बना लिया है कि जब तक सिन्हा जी रहेंगे तब तक वो ही सांसद रहेंगे। लोगों द्वारा हुंकार भरने पर उन्होंने भोजपुरी में कहा कि ‘अब हम बोलीं, बतावा, बोलीं?’ कहा कि 2014 के पूर्व पूरी दुनिया में भारत के प्रति ये धारणा थी कि भारत कमजोर देश है, गरीबों का देश है। कहते थे यहां भूखमरी, कंगाली है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी ये कहा है कि पूरी दुनिया में भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है। कहा कि हर सरकार कुछ न कुछ करती है लेकिन कोई कम करता है कोई ज्यादा। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हमने शुरू नहीं की बल्कि कांग्रेस ने शुरू किया था। लेकिन 2008 से 2014 तक उन्होंने पूरे देश में 25 लाख आवास बनवाकर उसे आवंटित कराए। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 2014 से 2018 अंत तक साढ़े 4 वर्षों में हमने 1 करोड़ 30 लाख आवास बनाकर दिए। वो 25 लाख आवास कांग्रेस सरकार की कार्यशैली थी और ये हमारी शैली है। कहा कि 1947 से 2014 तक 70 सालों में कांग्रेस ने 12 करोड़ गैस कनेक्शन देश में बांटे। लेकिन 2014 से 2018 के बीच महज साढ़े 4 साल में हमने अकेले 13 करोड़ गैस कनेक्शन लोगों में बांटे। कहा कि कांग्रेस प्रतिदिन 6 से 10 किमी प्रतिदिन सड़क बनाती थी, आज हम 28 से 32 किमी प्रतिदिन सड़क बना रहे हैं। यही कारण है कि हमारा देश अब आगे बढ़ रहा है। कोई दूसरा कारण नहीं है। आईएमएफ ने कहा कि 2014 तक भारत दुनिया के 10 देशों में ये 9वें स्थान पर था लेकिन बीते साढ़े 4 वर्षों में भारत ने छलांग लगाकर टॉप 10 में छठें स्थान पर पहुंच गया है और जल्द ही पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगा। कहा कि नोट कर लेना कि 2030 तक अगर ऐसे ही हमारी सरकार रही तो दुनिया के टॉप थ्री के एक देश को पीछे छोड़कर भारत उसमें पहुंच जाएगा। लेकिन कांग्रेस और विपक्ष इस बात को मानने के बावजूद बाहर की नहीं सकते क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ना है। कहा कि कांग्रेस कहती है हम आएंगे तो गरीबी दूर करेंगे। पहले नेहरू फिर इंदिरा और फिर राजीव गांधी ने कहा कि गरीबी हटाओ देश बचाओ, उन्होंने सही कहा था और अब राहुल गांधी यही नारा देते हैं। उनसे पूछते हुए कहा कि गरीबी हटाने के लिए और कितना समय चाहिए। 55 वर्षों की अखंड हुकूमत कांग्रेस ने किया है, अब कितना समय चाहिए। कहा कि अमेरिका के एक थिंक टैंक रूकेनेशियो ने कहा कि हमारी टीम ने 2016 में सर्वे किया था, उस समय साढ़े 12 करोड़ लोग गरीबी के गंभीर संकट से गुजर रहे थे लेकिन जब हम 2019 में आए तो हम हैरान रह गए। 2016 में जहां ये आकंड़ा बेहद साढ़े 12 करोड़ का था, 2019 में ये बेहद कम हो चुका था। गरीबों की संख्या सिर्फ 5 करोड़ थी। कहा कि आने वाले 5 से 7 सालों में एक भी परिवार ऐसा नहीं बचेगा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करे। गरीबी भारत से दूर कर देंगे। राहुल गांधी पर हमला बोला कि उन्होंने राष्ट्रद्रोह कानून को खत्म करने की बात कही। जो भारत को कमजोर करने या तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसे माफ नहीं किया जाएगा। सरकार बनेगी तो हम इस कानून में मौजूद कमजोरी को भी दूर कर इतना सख्त बनाएंगे कि वो कांप जाएं। सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा ये विपक्ष के लोग सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहे हैं और मरने वालों की संख्या पूछ रहे हैं। एक अखबार का हवाला देते हुए कहा कि अब तो पाकिस्तान जाकर विदेशी पत्रकार ने भी स्पष्ट कर दिया कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में आतंकी मारे गए थे। कहा कि सोनिया जी, प्रियंका जी और राहुल जी सुनें कि वो पत्रकार भारत की नहीं बल्कि इटली की ही है। बताया कि उसने लिखा है कि 170 मारे गए थे और अस्पताल में 45 हैं। ना जाने कैसे ये लोग देश के स्वाभिमान पर उंगली उठा देते हैं, इससे बड़ी शर्म की बात क्या होती है। क्या जवानों को वहां खड़े होकर वहां लाशों की गिनती करनी चाहिए थी। बहादुर मारकर निकल जाता है, वो लाशें नहीं गिनता। लाशें तो गिद्ध गिना करते हैं। कहा कि इस पर मोदी जी क्यों बधाई देते हैं। कहा कि जब 1971 में इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे तो उस समय विपक्ष के अटल जी ने अपने वोट बैंक की परवाह न कर संसद में खड़े होकर इंदिरा जी व सेना की तारीफ की थी। जब पाकिस्तान के दो टुकड़े करने पर इंदिरा जी का जय जयकार हो सकता है तो पाकिस्तान को माकूल जवाब देने वाले मोदी का क्यों नहीं हो सकता। लेकिन इसका जवाब उनके पास नहीं है। कहा कि अब आतंकवाद अब जम्मू कश्मीर में सीमित होकर रह गया है। हम आतंकवाद को सिर्फ भारत से नहीं बल्कि पूरी दुनिया से खत्म करना चाहते हैं। कहा कि अटल जी ने आतंकवाद से लड़ने की कोशिश की लेकिन इन्होंने उस समय भी पेंच फंसाया और अब भी कर रहे हैं। 2004 में जनरल मुशर्रफ ने समझौता तब किया था कि अब हम पाकिस्तान में किसी भी प्रकार से आतंकवाद को पनपने या पैदा नहीं देंगे। लेकिन डा. मनमोहन सिंह के समय में वो कहता है कि अगर भारत आतंकवाद से पीड़ित है तो पाकिस्तान भी तो पीड़ित है। कहा कि हम धरती पर ही नहीं, जल व आसमान में भी ताकत बढ़ा रहे हैं। हमने एंटी सेटेलाइट मिसाइल तैयार किया है जिसके जरिए किसी भी देश के सेटेलाइट को नष्ट कर उस देश की सारी व्यवस्था को ठप कर सकते हैं। अब तक ये सिर्फ 3 देश रूस, चीन व अमेरिका के पास थी। 2007 में हमारे वैज्ञानिकों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इस मिसाइल को बनाने की बात कही तो उन्हांने कहा कि काहे को रूस, चीन अमेरिका से पंगा लोगे। लेकिन मोदी जी ने वैज्ञानिको को कहा कि गो अहेड, जाओ मिसाइल बनाओ। कहा कि पहले पाकिस्तान गोली चलाता था तो इधर से सफेद झंडा लहराकर बात करने की बात कही जाती थी लेकिन सितंबर 2014 में मैंने आदेश दे दिया कि पड़ोसी पर पहली गोली तुम मत चलाओ लेकिन उधर से एक भी गोली चल जाए जो भारत की तरफ से गोलियों को गिना नहीं जाना चाहिए। भोजपुरी में कहा कि देश आगे बढ़त ह कि ना। किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछा, कहा कि पहिले किसान क्रेडिट कार्ड पर केतना ब्याज देवेके पड़त रहल, जवाब मिला कि 4 प्रतिशत। लेकिन अब 1 लाख तक के कर्जा लेवे पर एक काम करे के पड़ी, हर साल ओही दिन भले खाता में रूपया डाल के वही दिन निकाल ला तक 5 साल तक एक्को पईसा ब्याज नाही लगेगा। 6 हजार रूपए की सम्मान निधि के बारे में पूछा तो कईयों ने कहा कि नहीं मिला तो गृहमंत्री थोड़े असहज हुए लेकिन फिर संभल गए। कहा कि अगर जिनको नहीं मिला है उन्हें पहले का और आज का भी मिलेगा। सरकार आई तो हम 5 एकड़ का प्रतिबंध खत्म करके सभी किसानों को 6 हजार देंगे। इसके बाद भाषण खत्म कर दिया लेकिन फिर से माइक पकड़ लिया और बोले कि एक बात छूट गई थी। कहा कि अभी तक सरकारी नौकरी वालन के पेंशन मिलत रहल लेकिन हम लघु व सीमांत किसानन के भी पेंशन देवेके। ओकरे बदले में ओनसे बेहद थोड़ी सा रूपया हर महीना जमा करावल जाई आउर जब 60 साल क उमर हो जाई तब उनके हर महीना 3 हजार रूपया पेंशन देवल जाई। इ 3 हजार 5-6 साल बाद 5 से 6 हजार हो जाई। इकरे बाद ओनकर लड़िका भी ओनकर गोड़ दबईहें। इसके बाद कहा कि सिर्फ अपना वोट नहीं बल्कि गांव गांव में जाकर लोगों से भी वोट दिलवाईए और मनोज सिन्हा को जिताकर दिल्ली भेजें। इस मौके पर जमानियां विधायक सुनीता सिंह, सदर डा. संगीता बलंवत, बलिया की केतकी सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, प्रभारी कौशलेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, रामतेज पांडेय, डा. मुकेश सिंह, बृजेंद्र राय, हरिनाथ सोनकर, अविनाश बरनवाल, मुराहू राजभर, संतोष भारद्वाज, ओमप्रकाश राम, देवव्रत चौबे आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोस चुनाव में सक्रिय भूमिका के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं संग की गई गोष्ठी
राजनाथ सिंह ने गाजीपुर में दिया गठबंधन को ऐसा झटका कि लखनऊ तक सपा में मचा हड़कंप >>