मनोज सिन्हा के भोजपुरिया अंदाज पर रीझ गई जनता, हाथ उठाकर किया समर्थन





सैदपुर/देवकली। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को अपने 8 जनसंवाद कार्यक्रमों में सैदपुर नगर स्थित जौहरगंज व पीपापुल के अलावा देवकली दुबैथा, पौटा, ताजपुर, बड़ेपुर, ठेहुना, आलमपुर, गाजीपुर के कपूरपुर में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। भोजपुर में संबोधित करते हुए कहा कि ‘अगर पिछला पचास बरीस मोदी जी के पांच बरीस पर भारी ना होखै त मनोज सिन्हा के एक्को वोट ना चाही, लेकिन अगर काम भईल ह त हमार हक बा और आप लोगन क कर्तव्य कि आप भाजपा के वोट करी जा।’ कहा कि देश व जनपद मे विकास के कार्य तभी सम्भव हैं जब देश में भाजपा की सरकार बने। कहा कि अप्रत्याशित रुप से देखा जाए तो पिछले पांच वर्षों में ऐसे कई विकास कार्य हुए हैं जिन्हें कोई सोच नही सकता था और वो सभी कार्य क्षेत्र के विकास में सहायक ही नहीं बल्कि बेहद आवश्यक भी हैं। इन कार्यों के माध्यम से अब गाजीपुर में निवेशकों की रुचि बढ़ेगी और वो गाजीपुर का रूख करेंगे। जिसके गाजीपुर में रोजगार की भी राह खुलेगी। कहा कि पूर्व की सरकारों में बदहाल हो चुकी प्रदेश की कानून व्यवस्था को पुनः बहाल करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। आज के समय में लोगों का भरोसा कानून पर फिर से कायम हो गया है। कहा कि कहा कि पिछले पांच वर्षों में मैं क्षेत्र की जनता के साथ लगातार जुड़ा हुआ हूं और उनके सुख दुख में लगातार समर्पित रहकर आज भी गांव गांव में लोगों से सम्पर्क करने का प्रयास कर रहा हूँ। कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती भी यही है कि जनता का प्रतिनिधि लोगों तक पहुंच सके और अपनी बात रख सके और जनता भी उनकी बातों को सुन सके। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कपूरपुर में चाय पर चर्चा करते हुए स्थानीय लोगों से संवाद किया। कहा कि पिछले पांच सालों में गाजीपुर की आधारभूत संरचना में काफी बड़ा परिवर्तन हुआ है। जहां नगर में लाखों रुपये की लागत से अत्याधुनिक निःशुल्क शौचालय जनता के लिए बनाए गए हैं वहीं नगर के प्रमुख 6 गंगा घाटों तथा रजागंज स्थित अति प्राचीन श्मशान घाट को करोड़ों रूपये की लागत से आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि आने वाली 19 मई को इतनी ज्यादा संख्या में कमल का बटन दबाएं कि सभी देश विरोधी ताकतें गर्त में चली जाएं। इस मौके पर सुनील सिंह, देवव्रत चौबे, डा. मुकेश सिंह, तेरसू यादव, दिलीप गुप्ता, गुरू प्रसाद गुप्ता, शशिकांत शर्मा, केपी गुप्ता, दयाशंकर पांडेय, सुब्बा बिंद, रामलोचन राम, नरेन्द्र कुमार मौर्य, आशुतोष पांडेय, गनेश सिंह प्रधान आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निमंत्रण कर वापस आ रहे भाजपा नेता की सड़क दुर्घटना में मौत
हर्ष की प्रतिभा से हर्षित हुए नगरवासी, सीबीएसई 10वीं में लाए 96 प्रतिशत >>