बसपा प्रत्याशी ने 2 सेट में भरा पर्चा, किया जीत का दावा





गाजीपुर। लोकसभा में आज 10 मई को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ० उमेश कुमार सिंह ने दो सेटों में अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया । इस अवसर पर उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंडल कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे , नामांकन करने के बाद डॉक्टर उमेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और आज जनता हमारे साथ है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमको गाजीपुर की जनता के बीच चुनाव लड़ना है, उत्तराखंड से कोई मुख्यमंत्री यहां आ रहा है कि नहीं आ रहा है इससे हमसे क्या मतलब, उन्होंने कहा कि मेरे सामने कोई नहीं लड़ पा रहा है, जनता मेरे और मेरे विरोधियों के बीच में खड़ी है और बहुजन समाज पार्टी भारी बहुमत से गाजीपुर में चुनाव जीतने जा रही है ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 1 जून को शत-प्रतिशत मतदान को लेकर VPL का बड़हरा में खेला गया फाइनल, CDO ने किया समापन मैच का उद्घाटन
दशकों से चर्चित रहे भूमि-विवाद को तहसील और राजस्वकर्मियों ने सुलझाया, पक्षकारों में हर्ष >>