मनोकामना पूर्ति न होने पर कई बार भगवान से दूरी बना लेते हैं भक्त, भगवान के चरणों मे ही है उनका सुख - अमरेश्वरानंद





नंदगंज। स्थानीय साईंनाथ वाटिका में चल रहे 7 दिवसीय शिवमहापुराण अमृत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास स्वामी अमरेश्वरानंद महाराज ने बताया कि जब भक्त भगवान के सानिध्य में अपनी इच्छा पूर्ति की कामना लेकर पहुंचता है और वह इच्छा पूरी नहीं होती तब भक्त भगवान से दूरी बना लेता है। भक्त का सुख सदैव भगवान के श्री चरणों में ही है। भक्तवत्सल भगवान भूतभावन को सदा भक्तों के हितों की चिन्ता लगी रहती है। उन्होंने कहा कि जब नारद जी दुःखी और परेशान होते हैं तब श्री हरि विष्णु उपाय बताते हैं कि भगवान शिव की भक्ति के साथ उनकी स्तुति करो। आपका अवश्य कल्याण होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीएम हुजूर... ट्रेजरी में बिना पैसे दिए नहीं मिलता धन, माशिसं के जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप
नंदगंज में भरभराकर ढहा निर्माणाधीन मकान, 3 मजदूर घायल >>