भरे बाजार बीच सड़क पर हुई अनोखी शादी, एक दूसरे के हुए वर वधू को लोगों ने दिए उपहार



बिंदेश्वरी सिंह की खास रिपोर्ट



खानपुर। क्षेत्र का सिधौना बाजार एक अनोखी शादी का गवाह बना। जब भरे बाजार सड़क पर बिना किसी ताम झाम के वर वधू एक दूसरे के हो गए। हुआ यूं कि जमानियां निवासी राजन पुत्र मुंशीलाल की शादी नोनहरा निवासी सीताराम की पुत्री बुधिया से तय हुई थी। वर वधू दोनों के परिजन खानपुर के फरिदहां स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। इस बीच दोनों के परिजन लेन देन और तिलक की बात कर रहे थे तभी वधू बुधिया के सौतेले पिता सीताराम किसी बात पर नाराज होकर गाली देना शुरू कर दिए। जिसके बाद वर का परिवार भी उखड़ गया। बात बढ़ती देख बुधिया की मां और अन्य सदस्य वर पक्ष की हर शर्त मानने को तैयार हो गए। लेकिन बुधिया का पिता सीताराम मानने को तैयार नहीं था और वो लड़का पक्ष के लोगों से मारपीट पर आमादा हो गया। मार पीट करते हुए दोनों पक्ष के लोग सिधौना बाजार तक आ गया और भरे बाजार झगड़ा करने लगे। बाजार में मुख्य तिराहे पर बहस होता देख लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच वहां पहुंचे कवि विजय यादव को पता चला तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया और दोनों पक्षों की सहमति से बाजार से सिंदूर खरीदवाकर बीच सड़क पर ही लड़के से बुधिया की मांग में सिंदूर डलवाकर विवाह करा दिया। बीच सड़क हुई इस अनोखी शादी की न सिर्फ पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा रही बल्कि वहां मौजूद दुकानदारों ने भी अपनी तरफ से नवविवाहित दंपति को उपहार का सामान देकर विदा किए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिर्फ झूठ बोलकर पहले 2014 में और फिर 2017 में भाजपा ने बनाई सरकार, अब हम देंगे जवाब - सुभाष पासी
रंगे हाथ पकड़ा गया चना चोर, चोरी न करने शर्त पर मारपीट कर छोड़ा >>