दो साल तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण के लिए तैयार हुआ माइक्रो प्लान





गाजीपुर। दो साल तक के सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण कराकर उन्हें कई तरह के बीमारियों से बचाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीसी मौर्य की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कम्युनिकेशन प्लैनिंग हेतु यूनिसेफ द्वारा राजकीय चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्साधीक्षक एवं सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया। कार्यशाला में नियमित टीकाकरण माइक्रो प्लान के लिए कम्युनिकेशन प्लान ‘कैसे बनाया जाए’ इसके लिए जानकारी दी गई। जिले में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार और शनिवार को दो साल से छोटे बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीके लगाए जाते जिससे 9 बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सके। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके सिन्हा ने बताया कि टीकाकरण दिवस पर टीकाकरण स्थल पर जाने के पहले जनमानस के साथ बैठकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा एवं आंगनबाड़ियों द्वारा एक बैठक कराकर बच्चों के टीकाकरण के बारे में अवगत कराया जाए है। साथ ही टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में जनमानस को जागरूक करना तथा उनके द्वारा पूछे गए सवालों का समुचित उत्तर देकर टीकाकरण करवाने हेतु जागरूक करना है। कहा कि जो परिवार अपने छोटे बच्चों को टीकाकरण लगवाने से मना करते हैं उन्हें वहां के सम्मानित जन के साथ बैठक कर टीकाकरण की जरूरत एवं इससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देना है ताकि उनको प्रोत्साहन मिल सके। बताया कि इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों पर तैनात महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जाना है जिससे वे अपने क्षेत्रों में 2 साल तक के सभी बच्चों को सभी टीके लगवाने में दक्ष हो सकें। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. केके वर्मा, यूनिसेफ प्रतिनिधि आशीष सिंह, यूएनडीपी प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उपाध्याय, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ॰ पंकज सुथार ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन यूनिसेफ जिला प्रतिनिधि सादिक अली ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के विकास में ब्रेकर है गठबंधन, 19 मई को रोडरोलर के रूप में जनता कमल दबाकर ब्रेकर को 10 फीट नीचे दबा देगी - मनोज सिन्हा
सुपोषण स्वास्थ्य मेले के माध्यम से स्वस्थ समाज की स्थापना का रखा गया लक्ष्य >>