गाजीपुर के विकास में ब्रेकर है गठबंधन, 19 मई को रोडरोलर के रूप में जनता कमल दबाकर ब्रेकर को 10 फीट नीचे दबा देगी - मनोज सिन्हा





खानपुर। केंद्रीय रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को क्षेत्र के सादी भादी, गजाधरपुर, रामपुर, सिधौना, अमेहता, फुलवारी, बहुरा, ककरहीं में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अबकी बार 2019 में अपना वोट पूरे भारत में गाज़ीपुर के नाम को और उज्जवल करने के लिए दीजिये। पहली बार ऐसा हुआ है कि देश का पूरा विपक्ष मोदी रोको अभियान में लगा हुआ है। ये मोदी की ईमानदारी व भ्रष्टाचार मुक्त सोच का नतीजा है जो भ्रष्टाचारी इस सोच से खौफ खा चुके हैं। कहा कि अब देश बताए कि मोदी का दोष क्या है? क्या गरीबों को शौचालय देना, गैस कनेक्शन देना, सबको आवास देना, सबको बिजली का एलईडी बल्ब देना, सबका साथ सबका विकास करना?? अगर यही मोदी का गुनाह है तो ऐसे गुनाह करने के लिए हम भाजपा के लोग जीवन के अंतिम क्षण तक तैयार हैं और हम ये गुनाह बार बार करेंगे। कहा कि इतना काम करने के बाद अब भी गाजीपुर का पूरा विकास नहीं हो पाया है। कहा कि गठबंधन इस विकास में ब्रेकर का काम कर रहा है और अगर वो ब्रेकर है तो जनता रोडरोलर है। इस चुनाव में जनता कमल का इतना बटन दबाएगी कि कि गठबंधन का ब्रेकर 10 फीट अंदर दब जाएगा। कहा कि ये गठबंधन के दो चार सांसद जीत भी जाएंगे तो ये अन्य दलों द्वारा खरीददारी के ही काम आएंगे। सिधौना में निषादों के बीच कहा कि देश में पहली बार मछली मारने वाले निषाद भाईयों के काम की कद्र करते हुए मोदी सरकार ने उनको भी किसान की श्रेणी में रखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया है। कहा कि हमने हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ किया है। जहां युवाओं के लिए रोजगारपरक रेलवे कार्यशाला बनवाई वहीं खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, यात्रियों के लिए रेल और सड़क का आधुनिकीकरण, बच्चों के लिए प्राथमिक विद्यालय को विकसित कर उसे मॉर्डन और मॉडल बनाया, मरीजों के लिए हॉस्पिटल, महिलाओं के लिए मुफ्त गैस कनेक्शन, शाम को बिजली, बैंक खाता आदि क्षेत्रों में विकास करने के साथ ही जनता को सुरक्षित करने का भी काम किया है। बताया कि वीर अब्दुल हमीद सेतु के बगल में दो फ्लोर के बन रहे पुल, मेडिकल कालेज, सैदपुर में लोको पायलट मेंटेनेंस, टावर वैगन आदि कार्य भी शामिल हैं। जनसभाओं में जाने के दौरान महिलाओं के हाथ देने पर गाड़ी रोककर वो महिलाओं से भी मिले और उनकी समस्या सुनी। सादी भादी में जनसंवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री कुछ शायराना हो गए और उन्होंने मंच से ही गाना भी गाया। कहा कि ‘चलो हम सब मिलकर एक नया गाजीपुर बनाते हैं।’ इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष यादव, वर्ल्डग्रीन हॉस्पिटल के निदेशक डा. मुकेश सिंह, देवव्रत चौबे, जिला उपाध्यक्ष शीला सोनकर, अनूप जायसवाल, शैलेश सिंह, अमित तिवारी, सुजीत सिंह फौजी, मनीष तिवारी, डब्बू सिंह, अजीत सिंह, अशोक सिंह, गिरीश दादा, धर्मेंद्र सिंह, सुनील सिंह, अंकित राय, रघुवंश सिंह पप्पू, दिवाकर यादव, शनेउल्लाह सिद्दिकी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोस चुनावों में शांति व्यवस्था के लिए ग़ाज़ीपुर और वाराणसी पुलिस ने की गुफ्तगू
दो साल तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण के लिए तैयार हुआ माइक्रो प्लान >>