नंदगंज : किशोरी को लेकर फरार किशोर को पुलिस ने पकड़ा, मजिस्ट्रेट के सामने किया पेश



नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग को बरामद कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। बीते दिनों क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग के परिजनों ने थाने में अपने ही गांव निवासी स्वजातीय किशोर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस आरोपी किशोर की तलाश कर रही थी। इस बीच सगरा चट्टी नहर पुलिया के पास से आरोपी को पकड़ लिया और उसे लेकर थाने आए। यहां आवश्यक पूछताछ करने के बाद मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। टीम में एसआई श्याम सिंह व कां. सुनील कुमार रहे।