साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाए रूपए, शाखा प्रबंधक ने बताए बचने के उपाय





खानपुर। क्षेत्र के गौरी गांव निवासी युवक का एटीएम क्लोनिंग कर उसके खाते से साइबर अपराधियों ने 5 हजार रूपए उड़ाते हुए खाता खाली कर दिया। जिसके बाद उसने बैंक में शिकायत की। गौरी निवासी निशांत मुंबई में नौसैनिक स्कूल में प्रशिक्षक है। उसका सिधौना बाजार स्थित स्टेट बैंक में खाता है। उसके खाते में 5 हजार रूपए थे। मंगलवार को रूपया निकालने के लिए जब वो एटीएम में पहुंचा तो खाता खाली देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद वो बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक संजय यादव से शिकायत की तो पता चला कि उसके खाते से बिहार के गया से रूपया निकाला गया है और दो बार दुकान से भी रूपया निकालने का असफल प्रयास किया गया था। इसके बाद उन्होंने उसे सावधनी बरतने के निर्देश दिए। बताया कि एटीएम धारक को एटीएम में घुसने के दौरान और किसी को अंदर नहीं आने देना चाहिए। उनकी इसी गलती की वजह से ऐसे अपराधी कोर्ड जान लेते हैं या एटीएम बदल लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्या होने के तत्काल बाद सीएमएम के यहां अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए एटीएम का कोड बदल लेना चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हाईकोर्ट की रोक बावजूद ईंट बना रहे भट्ठे पर गिरी गाज, एसडीएम व खनन निरीक्षक ने किया सीज
मकान में गुटर-गूं कर रहे नाबालिग प्रेमी जोड़ों को ग्रामीणों ने पकड़ा, थाने में बैठाए गए किशोर >>