हाईकोर्ट की रोक बावजूद ईंट बना रहे भट्ठे पर गिरी गाज, एसडीएम व खनन निरीक्षक ने किया सीज





खानपुर। थानाक्षेत्र के सरैयां बहेरी गांव में स्थित अमन ईंट उद्योग का संचालन हाईकोर्ट की रोक के बावजूद होता देख मंगलवार को उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र दल बल के साथ पहुंचे और भट्ठे को बंद कराते हुए उसमें पानी डलवा दिया। सरैयां बहेरी स्थित अमन ईंट उद्योग के प्रदूषण के मामले में मानक के अनुरूप न पाए जाने पर हाईकोर्ट ने 15 फरवरी को उसे बंद करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद संचालक नामवर ने उसका संचालन बरकरार रखा। इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी के. बालाजी ने मंगलवार को एसडीएम वीपी मिश्र को निर्देश दिया। जिसके बाद वो सीओ रामबहादुर सिंह समेत जिला खनन निरीक्षक व एसओ जितेंद्र दुबे को लेकर मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठे को सीज करने के साथ ही अधपके ईंटों व कच्ची ईंटों पर पानी डलवाने के साथ ही ईंट पकाने की भट्ठी में भी पानी भरवा दिया। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के चलते मौके से सभी कर्मचारी फरार हो चुके थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाय चराती महिला नदी में गिरी, डूबने से मौत
साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाए रूपए, शाखा प्रबंधक ने बताए बचने के उपाय >>