हम जाति व धर्म नहीं बल्कि विकास के नाम पर उतरे हैं चुनावी मैदान में, घबराए विपक्षी धर्म, जाति के तीर करना चाह रहे हमला - मनोज सिन्हा





बारा। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को जमानियां के बारा, मगरखाई, हरकरनपुर, दलपतपुर, पथरा, करहिया, बरेजी, देवल, सुरही, अमौरा, आरंगी, खचुरी, उसियां व फरीदपुर में कुल 14 जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गाजीपुर लोकसभा कि यह सीट पूर्वांचल के राजनीति और विकास की धुरी है। इस सीट को जाति व मजहब के नाम पर राजनीति करके भटकाने की वर्षों से कोशिश करने के साथ ही पूर्वांचल को भी भटकाने की कोशिश होती रही है। कहा कि पिछली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता ने जातिवाद व धर्मवाद की राजनैतिक दीवार को दरकाने का काम किया था और उस प्रयास का सार्थक व सफल परिणाम पूरे देश ने गाजीपुर के चौतरफा विकास के रूप में देखा है। लोगों से कहा कि आपने अनेक चुनावों में अब तक हिस्सेदारी की है और अब तक कईयों को अपना सांसद चुनकर सरकारें बनवाई हैं। लेकिन अब तक हुए उन सभी चुनावों से अलग चुनौती है इस चुनाव की। पहली बार देश में कोई ऐसी राजनैतिक पार्टी है कि झूठे वादों पर नहीं बल्कि देश के विकास के आधार पर और अपने पिछले पांच वर्षों के ईमानदारी से किए गये कार्य के दम पर वोट मांगने के लिए मैदान में खड़ी है। जिस पर विरोधी जातिगत मानसिकता और झूठे आरोपों से वार करने की कोशिश कर रहे हैं। कहा कि हम भय, आतंक, जाति व धर्म की नहीं बल्कि हम विकास की राजनीति को प्रश्रय देना चाहते हैं ताकि हमारी नस्लें व हमारी आने वाली पीढ़ियां हमें धिक्कार न सकें, हमें कोस न सकें। लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि मेरे व मोदी सरकार को आपने 5 वर्ष मौका दिया और सकारात्मक परिणाम सिर्फ आपने नहीं बल्कि पूरे विश्व ने देखा और अब भी मोदी को सराह रहा है। एक बार फिर से अपने वोट को हमें दीजिए, हम उस पर खरे उतरेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, रमाशंकर उपाध्याय, रमाकान्त सिंह, अनिल यादव, सुनील सिंह, विष्णु सिंह, पंकज राय, शशिकांत शर्मा, रणजीत राजभर, मनीष सिंह, संतोष पांडेय, अमजद खान, रविन्द्र श्रीवास्तव, बालेश्वर यादव, रामअवध सिंह, विमलेश सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोकसभा चुनावों के लिए मंडलायुक्त ने क्षेत्र के बूथों का किया निरीक्षण, कमियां मिलने पर भड़के
विश्व नृत्य दिवस पर नृत्य की बारीकियां बता समझाया महत्व >>