लोकसभा चुनावों के लिए मंडलायुक्त ने क्षेत्र के बूथों का किया निरीक्षण, कमियां मिलने पर भड़के





सैदपुर/खानपुर। लोस चुनावों के मद्देनजर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने सोमवार को पूरे सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया और वहां जरूरी दिशानिर्देश दिए। सबसे पहले वो खानपुर के सादीभादी स्थित बूथ पर पहुंचे। वहां मतदान के कमरों, शौचालयों आदि का निरीक्षण किया। वहां पर बूथ तक जाने के उबड़ खाबड़ रास्तों को ठीक कराने का निर्देश दिया। पानी का समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया। वहां से वो गोपालपुर बूथ पहुंचे और वहां सब कुछ ठीक मिलने के बाद औड़िहार स्थित बूथ पर पहुंचे। वहां शौचालय में गंदगी देख भड़क उठे और मातहतों पर बरसने के बाद उसे तत्काल साफ कराने का निर्देश दिया। वहीं पर एक कमरे के मानक अनुरूप न होने के कारण दिव्यांगों को मतदान में होने वाली समस्या को देखते हुए उसे बदलने का निर्देश दिया। वहां से वो सैदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर बने वर्नरेबुल श्रेणी के बूथ पर पहुंचे। वहां शौचालय आदि की व्यवस्था देखी। एक कमरे में रैम्प की व्यवस्था न देख उन्होंने कमरा बदलने का निर्देश दिया। उक्त कमरा भी थोड़ी ऊंचाई पर था। एक कमरे का ताला खुलवाने का प्रयास किया लेकिन चाबी न मिलने पर थकहार कर आगे रवाना हो गए। वहां से वो मिर्जापुर, रावल व बासूपुर स्थित बूथों पर पहुंचे। वहां निरीक्षण के दौरान सबकुछ ठीक मिला। जिसके बाद वो पियरी स्थित क्रिटिकल बूथ पर पहुंचे। वहां शौचालय व पेजयल की व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश देकर आगे रवाना हो गए। उन्होंने उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र को निर्देश दिया कि हर बूथ पर वोटरों के लिए शौचालय व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था निर्धारित की जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह, कोतवाल बलवान सिंह, खानपुर एसओ जितेंद्र दुबे, सभी बूथ क्षेत्रों के संबंधित लेखपाल धीरेंद्र सिंह समेत बीएलओ आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जल्द ही नगर में शुरू हो जाएगी पेयजलापूर्ति, बोरिंग की कराई जा रही सफाई
हम जाति व धर्म नहीं बल्कि विकास के नाम पर उतरे हैं चुनावी मैदान में, घबराए विपक्षी धर्म, जाति के तीर करना चाह रहे हमला - मनोज सिन्हा >>