जादूगरों के चमत्कारों को विज्ञान के माध्यम से दिखाया, लोगों ने दांतों तले दबाई उंगली





मरदह। क्षेत्र के नरवर स्थित कुंवर इंटर कालेज परिसर में श्री ब्रह्मजी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला के दूसरे दिन लोगों ने विज्ञान के ऐसे अनोखे करतबों से लोगों का परिचय कराया जिसे आम तौर पर कुछ लोग दूसरों को तंत्र मंत्र बताकर भ्रमित करते हैं। इस दौरान राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली के लोगों ने कई कार्यक्रम किए। मेले में लखनऊ से आए विज्ञान संपादक राजकमल श्रीवास्तव ने चमत्कारों के पीछे छिपे विज्ञान एवं उनके वैज्ञानिक सिद्धांतों का विश्लेषण सजीव प्रदर्शन के साथ किया। इस दौरान उन्होंने हवा से भभूत पैदा करना, आग के गोले को मुंह में रख लेना, सबके मन की पसंदीदा मिठाई खिलाना आदि के कारणों के बारे में बताया। इसी क्रम में लखनऊ से ही आए पुतुल विशेषज्ञ श्रीनरायण श्रीवास्तव एवं सोनाली मौर्या ने पुतुल के माध्यम से विज्ञान के कई नाटक प्रस्तुत किए जिसमें नरवर गांव की स्वच्छता, खेतों में आग लगाने के दुष्प्रभाव, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि प्रमुख रहे। इसके अलावा इण्डियन साइंस कम्युनिकेशन सोसायटी लखनऊ के रवि अग्रवाल ने खाद्य पदार्थों में मिलावट विषय पर व्याख्यान दिया। मेले में छात्र छात्राओं द्वारा कई विज्ञान मॉडलों प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीएचयू के प्रोफेसर गुरु प्रसाद सिंह, डॉ. डीपी सिंह, नारायण श्रीवास्तव, डॉ. विनय प्रकाश, जेपी सिंह, सुधीर कुमार मिश्र, प्रेमचन्द्र सिंह, श्यामदेव यादव, अंजनी कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, कौशल चतुर्वेदी, पप्पू पाण्डेय, डा. हवलदार यादव आदि मौजूद थे। कोऑर्डिनेटर संजय कुमार चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपनी उम्र से ज्यादा उम्र में जीती है हाईस्कूल की जिला टॉपर, भीड़ देख डबडबा गई थी आंखें
ट्रेन से गिरे युवक की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त >>