किशोरावस्था में कैल्शियम एवं आयरन युक्त आहार से पोषित होंगी किशोरियां, लाडली दिवस पर किया गया जागरूक





ग़ाज़ीपुर। शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त ब्लाकों के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाडली दिवस मनाया गया। इसी क्रम में बीते दिनों जनपद के सैदपुर परियोजना और रेवतीपुर परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र पर लाड़ली दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत किशोरियों को सेहत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। लाडली दिवस सैदपुर परियोजना के करीब 150 केंद्र जिसमे गंगानगर सैदपुर, सिधौना, हसनपुर, मौधा, उचौरी इत्यादि शामिल हैं वहीं रेवतीपुर परियोजना के लगभग 200 केंद्र जिसमें रेवतीपुर तिलवा, रामपुर, नौली, सुहवल, रमवाल सुजानपुर, पकड़ी आदि केंद्रों पर मनाया गया। सीडीपीओ माधुरी सिंह ने बताया कि लाडली दिवस हर माह की 25 तारीख को मनाया जाता है। इसमें 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को माह में एक बार आंगनबाड़ी केंद्र पर बुला कर उन्हें स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबन्धित बिन्दुओं पर परामर्श दिया जाता हैं, क्योंकि इस अवस्था में किशोरियों में विभिन्न प्रकार की शारीरिक, प्रजनन एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ जाती हैं। ऐसी स्थिति में किशोरियों को उनके शारीरिक परिवर्तन, स्वास्थ्य एवं प्रजनन के बारे में सही परामर्श से उनमें होने वाली बीमारियों एवं एनीमिया से बचाया जा सकता हैं। बताया कि माहवारी के दौरान पैड का इस्तेमाल करने से पहले तथा बाद में साबुन से हाथ अवश्य धोयें, ताकि संक्रमण से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। कार्यक्रम में किशोरियों को एनीमिया से बचाव एवं स्वस्थ रहने हेतु आयरन एवं कैल्शियम युक्त आहार जैसे - हरी सब्जियां, दाल, गुड़, मूंगफली, दूध, दही, घी, पनीर एवं आयरन की नीली गोलियां खाने की सलाह दी गई। इसके साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार का वितरण भी किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला जेल में कैदियों का किया गया नेत्र परीक्षण, 15 दृष्टिदोष के व 3 मोतियाबिंद के मिले मरीज
मंदिर में हुई ईश प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा >>