दर्दनाक : चचेरे भाईयों की लापरवाही से बोरवेल में गिरे 3 माह के दुधमुँहे की मौत





नन्दगंज। थानान्तर्गत रेवसां गांव में रोहित बिंद का 3 माह का दुधमुंहा अबोध पुत्र मंगलवार की शाम को बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। काफी प्रयास के बाद भी उसे नहीं निकाला जा सका जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि इस अबोध बच्चे संग बोरवेल के पास ही उसके बड़े पिता के बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान किसी की लापरवाही के चलते वो खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। जानकारी के अनुसार बोरवेल के करीब गढ्ढा खोदा गया है। वहीं पर अबोध मासूम को बोरे पर लिटाकर उसके बड़े पिता के पुत्र आपस में खेलने में मशगूल हो गए। इसी बीच बच्चा लुढ़कते हुए गड्ढे में जा गिरा। जिसके बाद आसपास के लोगों ने बच्चे को निकालने की कोशिश की लेकिन न निकल पाने के बाद खेत में गेहूँ की कटाई में जुटे मासूम के परिजनों को इसकी सूचना दी। रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने भी बच्चे को निकालने की कोशिश को लेकिन वो उसे बचाने में असफल रहे। घटना के बाद दहाड़े मारकर बिलख रही मां खुद को कोस रही थी कि वो क्यों उसे छोड़कर गयी। घटना के बाद मां समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिजनों के सामने पत्नी की डांट से व्यथित पति ने विषाक्त खाकर की आत्महत्या की कोशिश
पिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ कायम हुआ दहेज हत्या का मुकदमा, पति गया जेल >>