कोलंबो बम विस्फोट की घटना से आहत राधिका रूरल के बच्चों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि





खानपुर। क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी में सोमवार को बच्चों ने शोक सभा की। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के कोलंबो में हुए बम विस्फोट में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। प्रबंधक एलबी यादव ने कहा कि धरती पर कहीं भी लोगों का कत्ल होता है तो मानवता की रूह कांप उठती हैं। वसुधैव कुटुम्बकम और विश्व कल्याण की कामना रखने वाले देश भारत का हर नागरिक आज कोलंबो की घटना से आहत है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। बच्चों द्वारा सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश करते हुए सभी धर्मों के आराध्यों के सामने कैंडल जलाकर मानवजाति को अहिंसक बनाने की प्रार्थना की गई। इस मौके पर प्रबंधक डॉ. नीरज यादव, अफजाल अहमद, डॉ. सीमा यादव, मिथिलेश, पूनम यादव, शमा परवीन, राकेश आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश के विकास को भाजपा सरकार ने सिर्फ 5 वर्षों में दिया सबसे बड़ा मुकाम - मनोज सिन्हा
डीजे पर गाना बजाने को लेकर नशे में धुत बारातियों व घरातियों में मारपीट, पुलिस ने सुलझाकर कराई शादी >>