देश के विकास को भाजपा सरकार ने सिर्फ 5 वर्षों में दिया सबसे बड़ा मुकाम - मनोज सिन्हा





गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के गाजीपुर लोकसभा उम्मीदवार व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा आज गाजीपुर लोकसभा के सदर विधानसभा के मंडल पश्चिमी के भटौली, जैतपुरा, सकरां, कुर्था, छावनी लाइन, बकराबाद, खांवपुर पासीपुरवा, बबेड़ी, बीकापुर और बकुलियापुर मे जन संवाद के माध्यम से सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश भर के लगभग 10 करोड़ समाज के हर वर्ग के लोगों की भावनाओं के संकलन के आधार पर जनता के मन की बातों का संग्रह है भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र। जिसमे लक्ष्य रखा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था को 2019 से 2024 तक 5 लाख करोड़ डालर बनाना चाहते हैं। जिससे देश जब 2047 मे स्वतंत्रता दिवस की 100वीं वर्षगाँठ मनायें तब हमारा देश विकासशील नहीं विकसित भारत कहलाए। उन्होंने कहा कि किसी राष्ट के विकास व गरीबी को दूर करने मे अर्थव्यवस्था का बहुत बडा महत्व है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्थिक नीतियों के कारण देश आज हर क्षेत्र मे मजबूत हुआ है।देश की भौतिक संरचना मजबूत हुई है ।गाजीपुर मे निवेश की बढती सम्भावनाओं को व्यक्त करते हुए मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मजबूत भौतिक संरचना, कनेक्टिविटी, बिजली की पर्याप्त उपलब्धता तथा कानून का राज ठीक होने से उस क्षेत्र मे धन का निवेश बढता है वहाँ के लोग सुखी, सम्पन्न होते हैं और वह सभी उपलब्धि आज भारतीय जनता पार्टी सरकार के कारण गाजीपुर मे सम्भव हुई है जिससे गाजीपुर मे निवेश की संभावनाएं प्रबल हुई हैं। उन्होंने देश के विकास व समृद्धि मे व्यापारियों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि बड़े व्यवसायियों के साथ साथ खुदरा व्यवसायी भारत की अर्थव्यवस्था के मजबूत अंग हैं और सरकार इनके संरक्षण के लिए स्वस्थ नीति से काम कर रही है। इस मौके पर विधायक डॉ संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा, अच्छेलाल गुप्ता, रुद्रा पांडेय, मनोज बिंद, अखिलेश सिंह, चंद्रिका यादव, शशिकान्त शर्मा, रविन्द्र श्रीवास्तव, दीपक सिंह, भैया लाल तिवारी, मोहन लाल श्रीवास्तव, गोपाल राय, विनय प्रकाश, रंजू शर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात में 23 अप्रैल को मनोज सिन्हा के प्रचार के लिए आएंगे राष्ट्रीय महासचिव, गैर प्रदेश के मंत्रियों की भी रहेगी मौजूदगी
कोलंबो बम विस्फोट की घटना से आहत राधिका रूरल के बच्चों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि >>