ट्रैक्टर के धक्के से गंगा पुल के संपर्क मार्ग की रेलिंग व्यस्त सड़क पर गिरी, बाइक व दो साइकिलें जमींदोज





सैदपुर। नगर को चंदौली से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बने पुल के संपर्क मार्ग के पूरे स्लैब की दीवार शुक्रवार की शाम को ट्रैक्टर के धक्के से टूटकर बगल में सड़क पर तेज आवाज संग ढह गई। संयोग अच्छा था कि वहां पर कोई मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं मौके पर मौजूद एक बाइक व दो साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं भागने का प्रयास कर रहे ट्रैक्टर चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार की शाम को पुल के संपर्क मार्ग पर बालू लदा एक ट्रैक्टर मुड़ने की कोशिश कर रहा था। इस बीच चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर संपर्क मार्ग की दीवार से टकरा गया। जिससे करीब 25 मीटर के स्लैब की पूरी दीवार ही तेज आवाज संग ढह गई। जिससे उसके नीचे सड़क किनारे खड़ी हरि विश्वकर्मा की बाइक समेत दो मजदूरों की साइकिलें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा वहां से गुजरी विद्युत तार भी नीचे गिर गई। हमेशा वहां पर बच्चे खेलते थे साथ ही दीवार की छांव में बैठकर मजदूर फर्नीचर बनाने का काम करते थे। लेकिन संयोग अच्छा था कि घटना के समय वहां कोई भी मौजूद नहीं था। फरार होने की कोशिश में जुटे चालक को लोगों ने पकड़ लिया और चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। बाद में क्षेत्रीय लेखपाल धीरेंद्र सिंह भी पहुंचे। पुल का शिलान्यास 1999 में किया गया था और उसे 2016 में शुरू कर दिया गया था। शुरू होने के कुछ ही दिनों में पुल का संपर्क मार्ग धंस भी गया था जिसके बाद उसकी फिर से मरम्मत की गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अकीदत से मना शेख शाह सम्मन का सालाना उर्स
जानवर को बचाने में पलटी बाइक, महिला जख्मी >>