सैदपुर : महुलियां में पूरे फोर्स समेत आ धमके ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ, सरकारी जमीन पर अवैध पक्के निर्माण को ढहवाकर लगवाया बोर्ड
सैदपुर। क्षेत्र के महुलियां में बीते काफी समय से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके उस पर पक्का निर्माण कराने जाने की शिकायत के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर व क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार राजस्व टीम व भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त सरकारी जमीन से कब्जा हटवाकर उस पर सरकारी बोर्ड लगवाया और मुनादी कराते हुए उस पर दोबारा कब्जा होने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। गांव स्थित एक ग्राम समाज की सार्वजनिक जमीन पर कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था और उस पर पक्का निर्माण भी करा लिया गया था और अब भी कार्य जारी था। इस मामले की कई बार शिकायत मिली, जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही का उपक्रम किया और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ अपनी राजस्व टीम व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से पक्का निर्माण गिरवा दिया। इसके बाद उक्त जमीन पर तारबंदी कराते हुए बोर्ड लगवाया कि उक्त जमीन के अंदर किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी तरह का निर्माण किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान संबंधित महिलाएं आदि मौके पहुंचीं लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, पुलिस टीम के एसआई, लेखपाल आदि मौजूद रहे।