जखनियां : एजेंट से कम जानकार नहीं हैं आजकल के निवेशक, इसलिए पूरी जानकारी रखें एलआईसी अभिकर्ता - मंडल विक्रय प्रबंधक
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा के यूनिट मीटिंग का आयोजन निजी मैरिज हाल में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के विक्रय प्रबंधक डॉ आनंद प्रदीप ने अभिकर्ताओं को आईआरडीए के नियमावली को बताते हुए म्यूचुअल फंड, निवेश प्लस, इंडेक्स प्लस आदि के बाबत बिंदुवार जानकारी देते हुए कहा कि आज इन्हीं योजनाओं की मांग है। उसके अनुरूप हमें अपने को बदलना होगा। कहा कि आज का युवा बीमा कंपनी के नियमावली को पसंद तभी करेगा, जब उसे मार्केट से अच्छे रिटर्न मिलेंगे। बदलते परिवेश में यूलिप की जो भी योजनाएं आईआरडीए द्वारा जारी की गई हैं, वह कम समय से लेकर लंबे समय तक के लिए हैं और निवेशक की पसंद के अनुसार उन्हें रिस्क कवरेज के साथ बेची जा सकती हैं। कहा कि आज के समय में निवेशक भी अभिकर्ता से कम जानकार नहीं है। ऐसे में अभिकर्ता निगम की सभी योजनाओं की जानकारी रखें। कहा कि अभिकर्ता निगम की आर्थिक नींव माने जाते हैं, इनके ऊपर सभी की निगाहें लगी होती हैं। अभिकर्ता निवेशक के आवश्यकता के अनुरूप पॉलिसी नहीं देता है तो वह समाज के लिए न्यायसंगत नहीं है। कहा कि एलआईसी एशिया की प्रथम आर्थिक संस्था बनाकर फ्लाई मोड में पहुंच चुकी है। जिसे ग्राहक की आवश्यकता पर ध्यान रखने में हम सफल होंगे। इसके लिए पुरानी योजनाओं के साथ-साथ नई यूलिप की योजना के माध्यम से डोर टू डोर मिलकर लाभान्वित करवाने की जरूरत पर बल दिया। संचालन कर रहे जखनियां सैटेलाइट शाखा के प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह ने बताया कि यह संस्था लोक कल्याण हित के लिए बनाई गई है। निगम का एजेंट बीमाधारक के आपदा आने पर भी कठिन समय में परिवार के साथ खड़े होकर निगम से आर्थिक मदद दिलवाने का कार्य करता है। कहा कि हमें अपने प्रोडक्ट के बारे में भरपूर जानकारी रखने की जरूरत है। इस मौके पर विकास अधिकारी विकास जायसवाल ,राजेश कुमार, अशोक कुमार, मुख्य बीमा सलाहकार भरत सिंह, नंदलाल चौहान, सतीश, कन्हैया यादव, आनंद कुमार, राजेश यादव, कैलाश यादव आदि रहे। अध्यक्षता सैदपुर के शाखा प्रबंधक चंचल मौर्य ने की।