भांवरकोल : डिजिटल लाइब्रेरी का डॉ. सानंद सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ, ग्रामीण अंचल के लिए बताया जरूरी
भांवरकोल। स्थानीय पुराने पोस्ट आफिस के सामने गैलेक्सी डिजिटल लाइब्रेरी का उद्धघाटन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ सानन्द सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कहा कि शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में यह लाइब्रेरी आधुनिक तकनीक के माध्यम से और छात्र-छात्राओं को एक समृद्ध ज्ञान का स्रोत साबित होगी। समाज में एक सकारात्मक संकेत है कि डिजिटल शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। स्थानीय समुदाय एवं आस-पास के ग्रामीण छात्रो के लिए यह एक उपहार है। उन्हें अब दूर शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। संस्थान के संचालक की प्रशंसा करते कहा कि आगामी पीढ़ी के लिए ज्ञान के दरवाजे खोलने का यह बेहतरीन प्रयास है। उम्मीद किया कि लाइब्रेरी छात्रों के शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी। इस मौके पर समाजसेवी हिमांशु राय, संचालक संजीव पांडेय, समाजसेवी मीरा राय, दुर्गा प्रसाद राय, राजेश राय पिंटू, तौकीर सिद्दिकी, पूर्व प्रधान नदीम सिद्दिकी, फरहान अंसारी, संजय यादव आदि रहे। प्रबंधक दिलशाद सिद्दिकी ने आभार ज्ञापित किया।