जखनियां : भुड़कुड़ा के पीजी कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता अभियान, बताया स्वच्छता का महत्व
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों व कर्मियों समेत एनसीसी इकाई, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्काउट गाइड, रोवर्स रेंजर इकाई के वालन्टियर्स व सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एनसीसी अधिकारी डॉ रमेश कुमार, एनएसएस के अधिकारी डॉ संजीव सेन सिंह व डॉ बृजेश सिंह ने अभियान का नेतृत्व करते हुए सभी को स्वच्छता का महत्व समझाया। कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही किसी कार्य में मन लग सकता है। कहा कि छात्र जीवन में स्वच्छता बेहद आवश्यक है। कहा कि अगर हम सभी खुद को व अपने आसपास के हिस्सों को साफ रखने की भी ठान लें तो देश को स्वच्छ बना सकते हैं। इसके बाद अभियान में जुटे सभी लोगों में मिष्ठान्न का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रो सत्यप्रकाश, प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रो प्रकाश चन्द्र पटेल, प्रो संजय कुमार, डॉ धनन्जय उपाध्याय, डॉ राजेश केशरी, डॉ सन्तोष मिश्र, डॉ प्रदीप राय, डॉ सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डॉ सन्तोष यादव, डॉ शेषनाथ यादव, डॉ धर्मेन्द्र सरोज, डॉ धर्मेन्द्र मौर्य आदि रहे। आभार प्राचार्य प्रो बृजेश जायसवाल ने ज्ञापित किया।