जखनियां : 3 दिनों की लंबी छुट्टियों के बाद त्योहारों में खुले बैंकों में हुई भारी भीड़, सीओ व कोतवाल ने खुद जाकर की छानबीन





जखनियां। तीन दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को बैंकों के खुलने पर बैंकों में होने वाली संभावित भारी भीड़ को देखते हुए क्षेत्राधिकारी बलराम व कोतवाल तारावती देवी ने बैंकों में मोर्चा संभाला। इस दौरान सीओ व कोतवाल ने मय फोर्स कस्बे के स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक सहित भुड़कुड़ा, रामपुर बलभद्र, बुढ़ानपुर आदि गांवों तक के बैंकों का जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक में बिना कामकाज के घूम रहे लोगों से पूछताछ की। वहीं संदिग्ध लोगों के बैग व बाइकों के कागजात भी जांच की। जांच के दौरान बैंक में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ के साथ ही सुरक्षा का निर्देश दिया। आमजन से कहा कि बैंक में या आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दे तो उसे चिह्नित कर तत्काल सूचित करें। त्योहारों में बैंकों में भीड़ होना तय है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले के 155 केंद्रों पर सरकारी खर्चे से गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड की मुफ्त सुविधा देने की पहल, सीएमओ ने पंजीकृत केंद्रों को दिया निर्देश
जखनियां : तेज रफ्तार बाइक ने पैदल राहगीर को मारी टक्कर, बाइक सवार सहित दो घायल, राहगीर आजमगढ़ रेफर >>