गाजीपुर : परिवार परामर्श केंद्र द्वारा लगा शिविर, सुलह के बाद 11 परिवारों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघली





गाजीपुर। क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जहां जिले भर से कुल 30 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। जिसमें किरन गुप्ता पत्नी संजय गुप्ता निवासी गांधीनगर कस्बा थाना सादात की शिकायत थी कि आए दिन उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग ताना देते हुए घर से भगाने की कोशिश करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। रीना बिंद पत्नी बुद्धिराम बिंद निवासी रजदेपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। संजय कुमार प्रजापति पुत्र श्री कृष्ण प्रजापति निवासी मोहम्मदपुर बरेसर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी अकारण ही बिन बताए मायके चली जाती है। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। खुर्शीदा बानो पत्नी रुस्तम निवासी मोहल्ला एकता चौक वार्ड नंबर 14 नथुनी शाह की गली थाना भभुआ बिहार की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। पूनम देवी पत्नी श्रवण कश्यप निवासी तनदुली थाना लखंसी मऊ की शिकायत थी कि उनके पति का नाजायज संबंध अन्य महिला से होने के कारण आए दिन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। प्रीतम कुमारी उर्फ खुशबू पत्नी उपेंद्र राम निवासी पथरा थाना शादियाबाद की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें कम दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। रवि वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा निवासी मलेठी थाना दुल्लहपुर की शिकायती थी कि उनके बहनोई आए दिन शराब पीकर उनकी बहन को परेशान करते रहते हैं। इस पर दोनों पक्षों को समझाकर विदाई करवाई गई। सरिता देवी पत्नी अनिल कुमार यादव निवासी गोरिया पारा थाना बिरनो की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। सुशीला पत्नी विपिन कुमार निवासी मखदुमपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। सरिता देवी पत्नी स्वामीनाथ निवासी मियांपुरा आम घाट की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। नीतू पत्नी सर्वेश कुमार निवासी शक्करपुर कला थाना बरेसर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन पर बिना वजह शक करते रहते हैं और उनके साथ मारपीट करते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। शिविर में आए 12 विवादों में सुलह होने पर उनकी पत्रावली बंद कर दी गई। वहीं पांच मामलों में विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई। इसके अलावा दो मामलों में एक पक्ष के न होने पर अगली तिथि निर्धारित की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, सोनिया सिंह, सरिता गुप्ता, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी, रोली सिंह, रागिनी चौबे, आरक्षी शिवशंकर यादव, होमगार्ड विमला आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : बाबा शिवपूजन आश्रम में दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
करीमुद्दीनपुर : प्रेम का खूनी अंजाम, बुरी तरह पीटे जाने के बाद प्रेमिका के घर के बाहर तड़पते हुए मर गया प्रेमी, मृतक के भाई ने अब दी तहरीर >>