करीमुद्दीनपुर : प्रेम का खूनी अंजाम, बुरी तरह पीटे जाने के बाद प्रेमिका के घर के बाहर तड़पते हुए मर गया प्रेमी, मृतक के भाई ने अब दी तहरीर





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के एक गांव से ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ जा रहे हैं। मामला प्रेम प्रसंग का है। जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर के बाहर पड़ा तड़पता रहा और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। परिजन उसे फौरन लेकर अस्पताल गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार तो कर दिया लेकिन इसके बाद थाने में प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। मृतक 21 वर्षीय धीरज गुप्ता के भाई कमलेश गुप्ता ने 4 लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि धीरज का दूसरी जाति की युवती से प्रेम संबंध हो गया। इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हो गई। कमलेश ने बताया कि युवती के पिता व परिजनों द्वारा आए दिन हम दोनों को धमकी दी जाती थी। वो कहते थे कि अपने भाई को समझा लो नहीं तो अंजाम बुरा हो जाएगा। जिसके चलते हम सब भी धीरज को मना करते थे। बताया कि 6 अक्टूबर को युवती के परिजनों ने मुझे बुलाकर धमकाया। इसके बाद उसी रात में धीरज के मोबाइल पर किसी का फोन आया तो वो रात में ही कहीं चला गया। इसके बाद सुबह करीब 5 बजे किसी ने बताया कि धीरज उक्त युवती के घर के बाहर पड़ा हुआ है। जिसके बाद सभी भागते हुए वहां पहुंचे तो धीरज वहां पड़ा तड़प रहा था। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। उसके शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब मौत के बाद ही सभी क्रियाओं को निवृत्त होने के बाद 22 अक्टूबर को कमलेश ने अपने भाई की मौत को लेकर युवती व उसके मां-बाप सहित कुल 4 के खिलाफ तहरीर दी है। कहा कि उसके उन्होंने इतना मारा पीटा और फिर घर के बाहर फेंक दिया। वो तड़पता रहा लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा और वो उसे अस्पताल तक नहीं ले गए। वहीं इस खौफनाक घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : परिवार परामर्श केंद्र द्वारा लगा शिविर, सुलह के बाद 11 परिवारों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघली
गाजीपुर : अभियान चलाकर जेई ने सवा 2 लाख की वसूली के साथ 12 बकाएदारों की काटी बिजली, बिजली चोरी में 6 पर मुकदमा >>