सैदपुर : डहन मोड़ पर नाटकीय अंदाज में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट, लूट की रकम को खाते में भी कराया ट्रांसफर
सैदपुर। थानाक्षेत्र के डहन मोड़ पर कथित रूप से नाटकीय अंदाज में कुछ बदमाशों ने बाइक सवार युवक को कुछ सुंघाकर उससे 30 हजार रुपये नकद व उसके खाते से 42 हजार 520 रुपये किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर करा लिया। जिसके बाद पीड़ित ने थने में तहरीर दी। ग्राहक सेवा केंद्र पर बैठने वाले परसनी निवासी शिवम सिंह पुत्र अंजनी सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि वो गुरुवार को मलिकपुर के यूनियन बैंक से रुपया निकालने बाइक से जा रहा था। उसके घर में शादी भी थी तो उसके पास पहले से ही 30 हजार रुपये नगद भी थे। उसके अनुसार डहन मोड़ पर एक युवक ने उसे रुकने का इशारा किया। जब वो नहीं रुका तो अचानक उसकी बाइक के सामने आ गया। तभी उसके बाइक की चाबी गिर गयी तो वो उसे उठाने के लिए झुका और तभी उक्त युवक ने उसे कुछ सुंघा दिया। जिससे शिवम अचेत हो गया। उसने तहरीर में बताया कि जब उसे होश आया तो वो करीमुल्लाहपुर गांव के बाहर की झाड़ी में पड़ा था और वहां 4 लोग खड़े थे। इसके बाद उन चारों ने उसके पास मौजूद 30 हजार रुपये छीन लिए और उसके खाते से यूपीआई के माध्यम से किसी 2 खातों में कुल 42 हजार 520 रुपये भी ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद वो इसे छोड़कर चले गए। इसके बाद युवक ने थाने में तहरीर दी। इधर जानकारी से पता चला कि उक्त बदमाशों ने वो रूपए भी किसी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को भी भिजवाया था और वहां जाकर कहा कि हमने रूपए भिजवाएं हैं, ये कहकर वो रूपए निकालकर वो चले गए। इस मामले में युवक द्वारा बताये जा रहे घटनाक्रम के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह से सम्पर्क करने पर न्यायालय में मौजूद होने के कारण उनसे स्पष्ट सम्पर्क नहीं हो सका।