भदौरा : कागज में मनरेगा के तहत मजदूरी कर रहा मजदूर, हकीकत में हाथों में बंधा हुआ है प्लास्टर, प्रधान ने रोजगार सेवक पर लगाया आरोप





भदौरा। स्थानीय ब्लॉक के रोजगार सेवक पर मनरेगा में फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधान ने बीडीओ को पत्रक देकर शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। प्रधान बिट्टू सिंह कुशवाहा ने बताया कि गांव के रोजगार सेवक अशोक कुशवाहा ने मनरेगा के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग से मनियां मार्ग तक पटरी मरम्मत का कार्य करने में 80 से ज्यादा मजदूरों को कागज में मजदूर बताया गया है। रोजगार सेवक पर आरोप है कि उसने उन लोगों को भी मनरेगा के तहत काम करते हुए दिखाया कि, जिनके हाथ में वर्तमान समय में फ्रैक्चर की वजह से प्लास्टर तक लगा हुआ है। बताया कि कागजों में दर्ज मजदूर मनरेगा में काम करता दिखाया जा रहा है, जबकि हकीकत में वो अपनी गाय भैंस चरा रहा है। इस बाबत प्रधान ने बीडीओ को पत्रक देकर भ्रष्टाचार में लिप्त रोजगार सेवक को बर्खास्त करने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : जमीन पर सो रही छात्रा को सांप ने डंसा, अस्पताल में दम तोड़ने के बाद मचा कोहराम
गहमर : दारोगा की पिस्टल लूटकर पुलिस पर फायर करने वाले लुटेरे का हाफ एनकाउंटर, 21 अक्टूबर को की थी डेढ़ लाख रूपए की लूट >>