गहमर : दूसरे दिन बरामद हुआ गंगा में डूबा दूसरा किशोर, एक साथ एक घर से दो किशोरों का शव निकलने पर मची चीख पुकार





गहमर। थानाक्षेत्र के बारा में दादी को पानी देने के दौरान गंगा में डूबे दूसरे किशोर का भी शव आखिरकार मिल गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासिनी वृद्धा के निधन पर उसके घर के लोग संस्कार के अनुसार पानी देने के लिए गंगा नदी पर आए थे। जहां पानी देने के दौरान दो चचेरे भाई गंगा में ही डूब गए थे। जिसमें अमन शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा की लाश काफी मशक्कत के बाद मंगलवार को ही बरामद हो गई थी लेकिन उसके चचेरे भाई मोहित शर्मा पुत्र अनिल शर्मा की लाश नहीं मिली थी। जिसके बाद वाराणसी से एसडीएआरफ की टीम को भी बुलवाया गया था। इस बीच बुधवार को स्थानीय गोताखोर राजकुमार चौधरी ने काफी मशक्कत के बाद मोहित के शव को भी ढूंढ निकाला। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। घाट पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर एक साथ एक ही घर से दो किशोर लाशों के निकलने पर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भदौरा : 50 सालों से चल रहे जमीनी विवाद को प्रशासन ने शांतिपूवर्क कराया खत्म, 36 सालों तक कोर्ट में चला था मुकदमा
भीमापार : जमीन पर सो रही छात्रा को सांप ने डंसा, अस्पताल में दम तोड़ने के बाद मचा कोहराम >>