सैदपुर : माहपुर में रेल पटरियों पर उपद्रव कर कई ट्रेनें रोकने वाले 3 और आरोपी गिरफ्तार, गए जेल
सैदपुर। माहपुर में रेलवे स्टेशन का दर्जा मांगने में दो दिनों पूर्व पटरी पर किए गए उग्र प्रदर्शन व कई ट्रेनों को रोकने के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां करनी शुरू कर दी हैं। घटना के अगले ही दिन इस मामले में नामजद एकमात्र आरोपी व प्रदर्शन के संयोजक अंबेडकर आजाद पार्टी के अध्यक्ष रोहित कुमार बादल को गिरफ्तार कर जहां जेल भेज दिया गया, वहीं मंगलवार को भी इस मामले में पुलिस ने इसमें शामिल 3 अन्य उपद्रवियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। माहपुर में किए गए उपद्रव के दौरान कराई गई वीडियोग्राफी के आधार पर पुलिस उपद्रव करने वालों को चिह्नित कर रही है। इस मामले में दर्ज 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमे में पुलिस ने 3 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर आई। उन्होंने अपना नाम भीमापार निवासी अंकित कुमार पुत्र राजकुमार, सदानंद पुत्र स्व. सुखम्मल व प्रेमकुमार पुत्र स्व. रामबचन निवासी रामचरनपुर खैरा बताया। जिसके बाद उन्हें न्यायालय ले जाया गया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियोग्राफी के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।