शादियाबाद : राशन दिलाने के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने कोटेदार पति पर डाला दबाव, संदिग्ध हाल में हो गई कोटेदार पति की मौत
शादियाबाद। थानाक्षेत्र के सराय मलिकराज गांव में कोटेदार के पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से ही उन्होंने जहर खाया है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोप है कि सुबह राशन वितरण को लेकर प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार 20 से 30 लोगों को लेकर कोटेदार के घर पहुंच गये और राशन देने की बात कहने लगे। मामला बढ़ने पर प्रतिनिधि उसके घर पर ही धरना प्रदर्शन करने लगे और पुलिस को बुलाने की बात करने लगे। ये देखकर कोटेदार के पति 48 वर्षीय देवशरण राम की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजन फौरन मनिहारी के सीएचसी ले गए, जहां से गंभीर हाल में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने प्रधान प्रतिनिधि पर देवशरण की मौत का आरोप लगाया। वहीं प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि कोटेदार प्रतिनिधि द्वारा कार्डधारकों को राशन नहीं दिया जा रहा था, इसीलिए मैं कुछ लोगों को लेकर वहां गया था। परिजनों का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि के मानसिक प्रताड़ना के चलते देवशरण ने जहर खा लिया था। सूचना पाकर मौके पर सीओ बलिराम व थानाध्यक्ष श्यामजी यादव भी पहुंच गए थे।