सादात : बहरियाबाद में बिजली कर्मियों की जानलेवा लापरवाही, शट डाउन लेने के बावजूद आपूर्ति शुरू होने से किसान की मौत, 5 घंटे तक गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग चक्काजाम
सादात। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के भंवरुपुर में शट डाउन लेने के बावजूद कर्मियों की लापरवाही के चलते बिजली आपूर्ति बहाल हो जाने से पोल पर मौजूद निजी लाइन मैन जहां झुलस गया, वहीं नीचे मौजूद किसान की करंट से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। विभाग की इस लापरवाही के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर बहरियाबाद-परमानपुर मार्ग को जाम कर दिया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। काफी देर तक आवागमन बाधित होने के बाद मौके पर एसडीएम, सीओ आदि पहुंचे और घंटों समझाया बुझाया, तब जाकर करीब 5 घंटे बाद धरना खत्म हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हुआ ये कि गांव निवासी 40 वर्षीय किसान विजय कुशवाहा पुत्र किशोर के खेत से होकर हाईटेंशन तार गुजरा है। जर्जर होने के चलते आए दिन वो तार टूटकर गिर जाता है। आज फिर से वो तार टूटकर गिर गया था। जिसे जोड़ने के लिए उसने विभाग के निजी लाइनमैन सुनील गोंड को बुलाया था। सुनील ने उपकेंद्र पर फोन करके शट डाउन भी ले लिया था और पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था। नीचे विजय मौजूद था और वो सुनील की मदद कर रहा था। इस बीच उपकेंद्र पर किसी कर्मी ने अचानक ही बिजली चालू कर दी। जिससे टूटे तार में करंट आ गया और सुनील करंट से छिटककर दूर खेत में जा गिरा, वहीं नीचे मौजूद किसान विजय तार की जद में आकर वहीं झुलस गया और अचेत हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर भीड़ जुटी गई। परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे। इसके बाद विजय को आजमगढ़ के परमानपुर पीएचसी ले गए, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया तो परिजन उन्हें लेकर चक्रपानपुर स्थित पीजीआई ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद आक्रोशित परिजन आए और शव को सड़क पर ही रखकर चक्काजाम कर दिया और नारेबाजी करके आरोपी की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग करने लगे। सूचना पाकर मौके पर बहरियाबाद सहित सैदपुर, सादात व भुड़कुड़ा की पुलिस पहुंच गई। लेकिन धरना दे रहे लोग मानने को तैयार नहीं थे। बाद में एसडीएम, सैदपुर सीओ व नायक तहसीलदार मौके पर पहुंचे और सरकार की तरफ से मिलने वाले आर्थिक मदद को दिलाने व सुविधाओं को दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खत्म हुआ। इस दौरान सुबह 10 से 3 बजे तक चक्काजाम रहा, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।