निर्माण कार्य के लिए खोदी गई गली, रास्ते में बालू फेंकने के कारण हो रही मुहल्लेवासियों की फजीहत





सैदपुर। नगर के वार्ड 13 स्थित बहुगुणा गली को बीते 3 माह से पूर्व खोदकर उसमें सीवर लगवाकर उसमें सिर्फ बालू फेंककर छोड़ दिया गया है। जिसके चलते मुहल्लावासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं मुहल्ले के बच्चे आदि कई बार चोटिल भी हो चुके हैं। बहुगुणा गली को करीब 3 माह पूर्व सीवर डालने के लिए खोदा गया। इसके बाद काम पूरा कर दिया गया लेकिन अब गली के सड़क की मरम्मत न होने व उस पर बालू फेंक देने से बाइक व साइकिल सवारों को आने जाने में काफी समस्या होती है। इसके अलावा गली के मुख्य मुहाने पर सिर्फ एक पटिया रखा गया है जिससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस बाबत मुहल्ले के मुकेश आदि ने बताया कि बालू फेंके जाने के कारण समस्या हो रही है। वहीं सभासद सुनील यादव ने बताया कि ये ठेकेदार द्वारा ही ठीक कराया जा सकता है। वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र ने बताया कि उक्त गली की मरम्मत के लिए जिम्मेदार ठेकेदार कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। कहा कि दो तीन दिनों में काम लगवाकर उसे बनवा दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से पूजी गईं मां ब्रह्मचारिणी, कुछ ने एक तो कुछ ने रखा है 9 दिनों का व्रत
पहले पीसीएस में चयन और अब आईएएस की परीक्षा में 189वां स्थान पाकर क्षेत्र को किया गौरवान्वित >>