पहले पीसीएस में चयन और अब आईएएस की परीक्षा में 189वां स्थान पाकर क्षेत्र को किया गौरवान्वित





खानपुर। पश्चिम बंगाल में पीसीएस में अपना चयन कराने के बाद अब यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में खानपुर क्षेत्र के बेलहरी निवासी सुशांत सिंह ने 189वां स्थान प्राप्त कर आईएएस के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। बेलहरी निवासी अशोक सिंह के पुत्र सुशांत के आईएएस बनने के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। हर कोई उनके घर जाकर उन्हें बधाई दे रहा है। दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े सुशांत की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के प्राइमरी और मिडिल स्कूल में हुई। सुशांत के पिता अशोक भी आईएफएस अधिकारी हैं और उनकी तैनाती सिलिगुड़ी के वन विभाग में है। जिसके चलते सुशांत की बाकी की उच्च शिक्षा कोलकाता व दिल्ली में हुई। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि सुशांत विद्यालय के बेहद जहीन छात्रों में गिने जाते थे। इसके बाद की गिनती तेज बिद्यार्थियो में होती थी। सुशांत की मां अनुराधा गृहणी हैं। बेटे की इस उपलब्धि के बाद ग्रामीणों समेत परिजन एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। सुशांत ने भले ये उपलब्धि छठीं बार में हासिल की हो लेकिन पूर्व में उन्होंने पश्चिम बंगाल में पीसीएस के लिए अपना चयन कराया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निर्माण कार्य के लिए खोदी गई गली, रास्ते में बालू फेंकने के कारण हो रही मुहल्लेवासियों की फजीहत
अवैध तमंचे संग घटना को अंजाम देने खड़ा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे >>